#हरदोई:- शाहाबाद- वृद्ध चौकीदार की हत्या से मचा ह्ड़कंप#
#हरदोई:- शाहाबाद- वृद्ध चौकीदार की हत्या से मचा ह्ड़कंप#
#हरदोई: शाहाबाद- कोतवाली क्षेत्र में सीमेंट ब्रिज प्लांट पर चौकीदारी कर रहे एक वृद्ध की निर्मम हत्या कर दी गई है। हुसेपुर निवासी 65 वर्षीय वृद्ध तेजा हर रोज की तरह शाम को चौकीदारी करने प्लांट पर गए थे। सुबह जब स्थानीय लोगों ने देखा कि प्लांट के बगल में किसी वृद्ध का शव पड़ा है,तो पास जाकर देखा शव की पहचान हुसेपुर निवासी तेजा के रूप में हुई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पहुची स्थानीय पुलिस और शाहाबाद क्षेत्राधिकार अनुज मिश्रा ने घटना का निरीक्षण कर फिल्ड यूनिट टीम को मौके पर साक्ष्य संकलन हेतु बुलाया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही पूर्ण की। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में छुट्टी है। शाहबाद थाना थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश त्रिपाठी के अनुसार शव पर खून के निशान मिले हैं और शव प्लांट के बगल में ही पड़ा मिला। शव पर चोट के निशान मिले। फिलहाल मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा#
No comments