Breaking News

#रामपुरा:- जालौन- फैमली आईडी (एक परिवार) बनवाने के लिए खंड विकास अधिकारी ने क्षेत्रवासियों से की अपील#


#रामपुरा:- जालौन- फैमली आईडी (एक परिवार) बनवाने के लिए खंड विकास अधिकारी ने क्षेत्रवासियों से की अपील#

#रामपुरा: जालौन- खंड विकास अधिकारी रामपुरा गजेंद्र सिंह ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा सभी परिवारों की फैमिली आई0डी0-एक परिवार एक पहचान योजनान्तर्गत फैमिली आई0डी0पर बनाये जाने की प्रक्रिया सरकार द्वारा शुरू की गई है#

#एक परिवार एक पहचान योजना के तहत की जा रही है जिसका उद्देश्य प्रत्येक परिवार को एक विशिष्ट आई0डी0 प्रदान करना है। इस आई0डी0 के माध्यम से सरकार विभिन्न योजनाओं के और सेवाओं का लाभ पात्र परिवारों तक आसानी से पहुंचा सकेगी एवं अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी पात्र परिवार सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें#

#खंड विकास अधिकारी ने सचिवों को निर्देशित किया कि अपने अपने कार्य क्षेत्र में कितने परिवारों का राशन कार्ड बना है,जिससे उन्हें चिन्हित कर शेष परिवारों की फैमिली आई0डी0 बनायी जाए। उन्होंने ग्रामीण स्तर पर सुविधा के दृष्टिगत परिवारों की पहचान हेतु रोजगार सेवक एवं पंचायत सहायक से भी सहयोग लेने की अपील की है#

#उन्होंने कहा कि एक परिवार एक पहचान योजना के तहत अब परिवारों की फैमिली आई0डी0 जारी की जा रही है। इसके लिए जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं हैं, वह इसके लिए आनलाइन आवेदन कर अपनी फैमिली आई0डी0 बनवा सकते हैं। इससे सरकारी योजनाओं का लाभ हासिल करने में भी मदद मिल सकेगी। यह फैमिली आई0डी0 12 अंकों की है#

#फैमिली आईडी के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। आधार नम्बर मोबाइल नम्बर से लिंक होना भी अनिवार्य है। परिवार के सभी सदस्यों का मोबाईल नम्बर ओटीपी के जरिए सत्यापित किया जायेगा। आवेदक को अपना पंजीकरण फैमिली आईडी पोर्टल# #familyid.up.government.in पर रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से करना होगा। आवेदक को अपने नाम तथा मोबाईल नंबर के माध्यम से मोबाईल ओटीपी का उपयोग कर पोर्टल पर पंजीकरण पूर्ण करना होगा#

#जालौन:- "जिला प्रभारी" कप्तान सिंह- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments