Breaking News

#हरदोई:- सवायजपुर- में आयोजित सत्संग में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़#


#हरदोई:- सवायजपुर- में आयोजित सत्संग में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़#

#हरदोई: सवायजपुर में प्रेम रावत डांटकाम सपोर्ट टीम के द्वारा आयोजित प्रेमी मीट प्रेमी मेले में हजारों की संख्या में  गुरु भाई बहनों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से premrawat.com ,टाइम लेस टुडे डाट टीवी,  प्रेम रावत फाउंडेशन और बर्ड्स ऑफ पीस ग्लोबल आदि के बारे में विस्तृत रूप से प्रेमियों को जानकारी उपलब्ध कराई गई इसके अलावा न्यू वेंचर के अलग-अलग काउंटर भी लगाए गए जिस पर लोगों ने अपने मोबाइल में सब्सक्रिप्शन कराया वही तमाम अनुयायियों ने प्रेम रावत फाउंडेशन में सहयोग किया इसी तरह तमाम प्रेमियों ने काउंटर से भी प्रेम rawat.com के बारे में जानकारी प्राप्त की इस प्रेमी मीट में लगभग डेढ़ हजार के आसपास प्रेम रावत जी के अनुयायियों ने भाग लिया इस कार्यक्रम को सवायजपुर premrawat.com सपोर्ट टीम के द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम के इवेंट मैनेजर स्वामी दयाल कुशवाहा ने सभी आगत अतिथियों के लिए जलपान और भोजन की व्यवस्था की#

#कार्यक्रम में सिलेक्टेड ऑडियो वीडियो का संचालन आरेंद्र कुशवाहा ने किया संचालन बृजराज कुशवाहा ने किया#

#कार्यक्रम को मुख्य रूप से बेहद व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने में स्वयं सेवकों की भूमिका सराहनीय रही कार्यक्रम को सुशील कुमार,मनोज कुमार, आरेंद्र कुशवाहा, रामबरन ,रणबीर राजपूत वादाम सिंह राजपूत, सचिन दिनेश यादव, सुरेन्द्र पाल शर्मा, बृजकिशोर दीक्षित, पीके गुप्ता आदि ने नयूवेंचर के बारे मे जानकारी दी#

No comments