#हरदोई:- आरबीएसके बैठक विवेकानंद सभागार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई आरबीएसके की बैठक विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में हुई संपन्न#
#हरदोई:- आरबीएसके बैठक विवेकानंद सभागार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई आरबीएसके की बैठक विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में हुई संपन्न#
#हरदोई: राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि स्क्रीनिंग को बेहतर ढंग किया जाये। बेहदर, हरियावां, पिहानी में स्कीनिंग में कम सैम व मैम बच्चों को चिन्हित करने पर उन्होंने नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि संडीला में एनआरसी की शुरुआत जल्द करायी जाये। एनआरसी में सैम व मैम बच्चों को भर्ती कराया जाये। बच्चों को सुपोषित की श्रेणी में लाने के लिए गंभीरता से प्रयास किये जाएं। विद्यालयों में अच्छी तरह से स्क्रीनिंग की जाये। प्रत्येक टीम को सर्जिकल चिकित्सकीय हस्तक्षेप के लिए कम से कम एक बच्चे को चिन्हित करने करने का लक्ष्य दिया जाये। चिन्हित विद्यालयों में आयुष मेडिकल किट वितरित की जाये। आरबीएसके टीम इस सम्बन्ध में अभिभावकों के साथ उन्मुखीकरण संवाद करे। जिस विद्यालय में विजिट की जाये वहाँ के बच्चों को एल्बेंडाजोल दी जाये। बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाये। दृष्टिदोष वाले बच्चों को चश्मा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाये। दिव्यांग व मानसिक मंदित बच्चों का यूडीआईडी बनवाया जाये। ऐसे बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से आच्छादित कराया जाये। हरियावा, बेंहदर व मल्लावां की समग्र प्रगति पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि ई कवच पोर्टल पर फीडिंग की प्रगति बढ़ाई जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा व सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#
No comments