Breaking News

#हरदोई:- चकबंदी विभाग कलेक्ट्रेट जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई चकबंदी विभाग की बैठक#


#हरदोई:- चकबंदी विभाग कलेक्ट्रेट जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई चकबंदी विभाग की बैठक#

#हरदोई: कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में चकबंदी विभाग की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि अविवादित वरासत का तेजी से निस्तारण कराया जाये। चकबंदी की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जाये। अविवादित वरासत से सम्बंधित व्यवस्थित आंकड़ा प्रस्तुत न कर पाने पर जिलाधिकारी ने सभी सीओ चकबंदी को फटकार लगायी तथा अगले दिन पुनः व्यवस्थित आंकड़ों के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डीडीसी चकबंदी ज्ञानेंद्र पांडे, एसओसी चकबंदी पीसी उत्तम व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#

No comments