#हरदोई:- संडीला- वृक्षारोपण- स्थित एवरग्रीन इंटर कॉलेज में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम#
#हरदोई:- संडीला- वृक्षारोपण- स्थित एवरग्रीन इंटर कॉलेज में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम#
#हरदोई: मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में संडीला स्थित एवरग्रीन इंटर कॉलेज, बघुआमऊ, रैसों में पौधारोपण कार्यक्रम कराकर छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के विषय में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अनीता वर्मा , ने जिला युवा अधिकारी का विद्यालय में स्वागत किया । कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने युवाओं को वृक्ष लगाने के प्रति जागरूक किया और आने वाले समय में इसकी महत्ता बताते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति अधिक जागरुक रहने की आवश्यकता है क्योंकि जलयावु परिवर्तन और औद्योगिकरण से आने वाले समय में पर्यावरण की स्थिति और भी गंभीर होने वाली है । युवा मंडल अध्यक्ष आसिम अली एवं पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मृदुल अवस्थी द्वारा कार्यक्रम संयोजन किया गया#
No comments