Breaking News

#हरदोई:- चार सवारियों की क्षमता वाले ऑटो में नौ लोग थे सवार, पिहानी हरदोई पर फर्राटा भर रहा था वाहन, यातायात प्रभारी हरिनाथ ने किया सीज#


#हरदोई:- चार सवारियों की क्षमता वाले ऑटो में नौ लोग थे सवार, पिहानी हरदोई पर फर्राटा भर रहा था वाहन, यातायात प्रभारी हरिनाथ ने किया सीज#

#हरदोई: यातायात प्रभारी हरिनाथ यादव ने पिहानी से हरदोई सवारी लेकर जा रहे सीएनजी को सीज कर दिया। बताया गया कि सीएनजी में चार सवारी के बजाय चालक 9 सवारी बैठाकर हरदोई जा रहा था। पावर हाउस अंबेडकर नगर में पुलिस ने सीएनजी को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। पकड़े जाने पर चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस व सीएनजी के कोई भी कागज न मिलने के कारण चीज कर दिया गया#

No comments