Breaking News

#हरदोई:- पाली- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज द्वारा भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन, बच्चों ने किया जलाभिषेक#


#हरदोई:- पाली- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज द्वारा भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन, बच्चों ने किया जलाभिषेक#

#हरदोई: पाली- श्रावण मास की आस्था और श्रद्धा के पावन अवसर पर पाली कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज द्वारा गुरुवार को भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक यात्रा में विद्यालय की कक्षा अरुण, उदय, प्रभात, प्रथम से लेकर द्वादश तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया#

#कांवड़ यात्रा की शुरुआत विद्यालय परिसर से हुई, जो थाना गेट, मंजेश दुकान, दुर्गा मंदिर होते हुए पाली के प्राचीन सिद्धेश्वर नाथ मंदिर (शिवाला) तक पहुंची। यहां सभी विद्यार्थियों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर धर्म, भक्ति और एकता का संदेश दिया#

#आनन्दकन्दं परमार्थबोधं, ज्ञानस्वरूपं निजबोधयुक्तम्यो, गीन्द्रगम्यम् बहुधा निरुक्तं, नमामि शम्भुं श‍िवमीशमीड्यम#

#हरदोई: इसके पश्चात यात्रा माता पंथवारी देवी मंदिर तक पहुँची। रास्ते में श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने कांवड़ यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पुष्प वर्षा करने वालों में रजनीश गुप्ता, पुनीत, विपिन बाजपेई, वैभव ठाकुर आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। वहीं कौशल मिश्र 'नन्हे' ने सभी प्रतिभागियों को फल वितरण कर पुण्य अर्जित किया#

#कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र पाल सिंह स्वयं मौजूद रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस यात्रा की विशेष बात यह रही कि माता पंथवारी देवी मंदिर में एक मुस्लिम महिला द्वारा पुष्पवर्षा कर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की गई। इस मौके पर समस्य विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा#

No comments