#हरदोई:- तुलसी जयंती पर काव्यपाठ व निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन#
#हरदोई:- तुलसी जयंती पर काव्यपाठ व निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन#
#हरदोई: आज तुलसी जयंती पर सुरसा ब्लॉक के इछनापुर गांव स्थित श्री लालता प्रसाद श्रीधर विद्यापीठ इण्टर कॉलेज के सभागार में आये कवियों ने काव्यपाठ किया तथा विद्यालय के छात्रों द्वारा निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। अंतरराष्ट्रीय रामायण एवम वैदिक शोध संस्थान, अयोध्या द्वारा अक्षरा संस्था व विद्यालय के सहयोग से आयोजित काव्य गोष्ठी में सर्वप्रथम माँ शारदे का वंदन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया#
#सभी कवियों का स्वागत प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र व प्रमाण पत्र देकर विद्यालय प्रबंधक विशम्भर नाथ मिश्र, देवेंद्र नाथ पांडेय, जगत नारायण, इकबाल नारायन, विपिन विहारी, बैकुंठ नारायण, ललित पांडेय, आशुतोष दीक्षित ने किया। बाराबंकी से पधारे कवि शिव किशोर खंजन, प्रमोद पंकज, अभिनव दीक्षित, कमला कांत तिवारी, योगेश चौहान, श्याम पंकज, शोभित तोमर, मुख्य वक्ता आशुतोष दीक्षित ने लोगों को राम से जोड़कर तुलसी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के प्रतिभागी को 1500, द्वितीय 1000, तृतीय स्थान 750, तथा अन्य 5 सांत्वना पुरस्कार के रूप में 500 रुपये व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया#
No comments