Breaking News

#लखनऊ:- CBCID में तैनात एडिशनल एसपी की पत्नी ने की खुदकुशी, कारण अज्ञात#


#लखनऊ:- CBCID में तैनात एडिशनल एसपी की पत्नी ने की खुदकुशी, कारण अज्ञात#

#लखनऊ: में तैनात CBCID के एडिशनल एसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी ने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। अब तक आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पैनचानामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच जारी है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है#

No comments