Breaking News

#मैनपुरी:- कस्वा बरनाहल मे आरएसएस ने किया पद संचलन, देश सेवा करने का दिया सन्देश#


#मैनपुरी:- कस्वा बरनाहल मे आरएसएस ने किया पद संचलन, देश सेवा करने का दिया सन्देश#


#मैनपुरी:- कस्वा बरनाहल मे आरएसएस ने किया पद संचलन, देश सेवा करने का दिया सन्देश#

#मैनपुरी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के एक शतक वर्ष के पूरे होने पर जनपद मैनपुरी में खासा उत्साह देखते को मिला है संघ के सौ साल होने पर स्वयंसेबको ने कस्वा बरनाहल में विजय दशमी उत्सब मनाया है जनपद के कस्वा बरनाहल की सड़कों को केसरिया ध्वज पताकाओं से दुल्हन की तरह सजाया गया#

#हजारों की संख्या में स्वयंसेवकों ने अनुशासित होकर नगर पंचायत बरनाहल में पथ संचलन कर देश सेवा करने का अटूट जज्बा दिखाया , पद सचलन का दृश्य देखनें को लोग आतुर दिखे,पद संचलन मे स्वयंसेवको के स्वागत के लिए जगह-जगह मुख्य मार्गों पर तोरण द्वार बनाए गए , बरनाहल नगरवासियों ने स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत उत्साह की अटूट मिशाल पेश की#

#पद सचलन में स्वयंसेवक कस्बा बरनाहल में गुप्ता गेस्ट हाउस डालूपुर रोड सदर बाजार थाना रोड आदि स्थानो का भ्रमण कर स्वयंसेबक बापस गेस्ट हाउस पहुँचे , पद संचलन के दौरान भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के नारो ने लोगों का आकर्षित किया#

#पद संचलन का शुभारंभ नगर पंचायत चैयरमेन योगेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सह सम्पर्क प्रमुख हरीश रौतेला ने केसरिया ध्वज फहराकर किया इस दौरान उन्होंने परम पूज्य डॉक्टर बलिराम हेडगेवार व भारत माता के चित्र पर फूल मालाएं अर्पित की# 

#बहराहल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इस अनूठे कार्यक्रम की पूरे बरनाहल नगर में चर्चा जोरों पर है#

#पद सचलन में भाजपा नेता अनुजेश प्रताप सिंह यादव जिला प्रचारक विक्रान्त जी जिला कार्यवाह सचेन्द जी बरनाहल चैयरमैन प्रतिनिधि योगेन्द्र गुप्ता अश्वनी सिह सतीश समर्थ मीमान्शु गुप्ता खन्ड संघ चालक प्रभु दयाल शाक्य नगर संघ चालक संतोष कुलश्रेष्ठ कल्पेन्द भारतीय सचिन वर्मा छोटू आदि सैकडो लोग बरनाहल पद संचलन में मौजूद दिखे#

No comments