Breaking News

#हरदोई:- के प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक, सूरज की नौकरी फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले शिक्षक की सेवा समाप्त, मुकदमा दर्ज#


#हरदोई:- के प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक, सूरज की नौकरी फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले शिक्षक की सेवा समाप्त, मुकदमा दर्ज#

#हरदोई: के प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक, सूरज की नौकरी फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर पाई जाने के आरोप में समाप्त कर दी गई है#

#लखनऊ विश्वविद्यालय से सत्यापन में सामने आया कि सूरज पाल के प्रस्तुत, बी.ए. (2005) व बी.एड. (2006) के प्रमाणपत्र फर्जी हैं#

#इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरदोई ने सेवा समाप्ति, वेतन-भत्तों की रिकवरी और, मुकदमा दर्ज कराने के आदेश जारी किए। कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, अधिकारियों ने कहा है कि इस तरह फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वालों के विरुद्ध, सख्त कार्रवाई जारी रहेगी#

No comments