#हरदोई:- के हार्दिक ने मद्रास आईआईटी में फहराया झंडा, सर्वोच्च स्थान के साथ बढ़ाया जिले का स्वाभिमान#
#हरदोई:- के हार्दिक ने मद्रास आईआईटी में फहराया झंडा, सर्वोच्च स्थान के साथ बढ़ाया जिले का स्वाभिमान#
#हरदोई: के लोग विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपलब्धि से जनपद को गौरव प्रदान कर रहे हैं#
#आई आई टी मद्रास में समन्वय व्दारा आयोजित प्रतियोगिता में हार्दिक गुप्ता सुपुत्र पत्रकार पूर्ण कुमार गुप्ता (पीके गुप्ता "बबलू" ) ने एक ब्यापारिक मेले में अपने क्षमताओं का प्रदर्शन करते हुये सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है हार्दिक ने मैरीन से सन्दर्भित सूत्र का विश्लेषण करते हुये यह उपलब्धि प्राप्त की है मद्रास आईआईटी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता प्रतिभागियों को वास्तविक व्यापारिक परिस्थिति पर आधारित एक केस का विश्लेषण कर रणनीतिक समाधान प्रस्तुत करना था#
#हार्दिक ने अपने उत्कृष्ट विश्लेषण, वित्तीय मॉडलिंग और रणनीतिक दृष्टिकोण के दम पर निर्णायकों को प्रभावित किया और सर्वोच्च स्थान हासिल किया#
#प्रतियोगिता की निर्णायक मंडली में ए 2बी (Adyar Ananda Bhavan) के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रमेश नारायण सहित उद्योग जगत के अनुभवी विशेषज्ञ शामिल थे। निर्णायकों ने हार्दिक के प्रस्तुतीकरण को “व्यवहारिक, सटीक और नवाचारपूर्ण” बताया। इस प्रतियोगिता के गोल्ड स्पॉन्सर इंडियन ऑयल, इवेंट पार्टनर आईआईटीएम फीड्कस स्मार्ट सेंटर, एसबीआई, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, ग्रांटथारनोन रही वहीं स्नैकिंग पार्टनर साउथ इंडिया की स्वीट करन काफी तो प्लेटफॉर्म पार्टनर के रूप में यूनस्टॉप के अलावा एनर्जी पार्टनर ओएनजीसी रही:-हार्दिक की इस उपलब्धि पर उसके संस्थान और नगरवासियों ने बधाई दी है#

No comments