#शाहजहांपुर:- कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन: डीएम ने सुनी समस्याएं, अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश#
#शाहजहांपुर:- कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन: डीएम ने सुनी समस्याएं, अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश#
#शाहजहांपुर: कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन के दौरान डीएम ने आम नागरिकों की विभिन्न शिकायतों और समस्याओं को बारीकी से सुना। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। डीएम ने सभी उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि हर शिकायत का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शिकायतों का समाधान जमीन पर दिखाई देना चाहिए#
#जनता दर्शन के दौरान राजस्व, विकास, विद्युत, स्वास्थ्य, नगर निकाय और पुलिस विभाग से जुड़ी समस्याएं प्रमुखता से सामने आईं। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि समस्याओं का त्वरित समाधान ही सुशासन की पहचान है और जनता की शिकायतों को प्राथमिकता से निपटाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने और शिकायतों के समाधान में सहयोग करने की भी अपील की#

No comments