Breaking News

#हरदोई:- लखनऊ- 40 करोड़ से चौड़ी होगी सेमरा बघौली रोड#


#हरदोई:- लखनऊ- 40 करोड़ से चौड़ी होगी सेमरा बघौली रोड#

#हरदोई: लखनऊ- राष्ट्रीय राजमार्ग से सांडी व सुरसा को जोड़नें वाले बदहाल मार्ग की दिन अब जल्द ही बहुरेंगे। शासन स्तर से बजट की पहली किस्त आवंटित कर दी गई है, इस मार्ग के चौड़ीकरण व निर्माण के लिए 40.86 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है। आपको बता दें कि सांडी विधानसभा क्षेत्र के इस मार्ग में सेमरा चौराहा से लेकर बघौली तक का 18.45 किमी हिस्सा लम्बे समय से छूटा पड़ा है, सड़क जगह से टूटकर बदहाल हो चुकी है#

#उक्त समस्या को ध्यान में रखते हुए " इस सड़क को टू लेन घोषित कर भूल गई सरकार#

 वर्ष 2020 में सूबे के डिप्टी सीएम नें उक्त मार्ग को टू लेन घोषित किया था, हालांकि वे दोबारा डिप्टी सीएम तो बन गए पर जर्जर मार्ग की 05 साल में मरम्मत तक नहीं हो सकी#

#अब शासन नें मामले को गंभीरता से लिया। लोक निर्माण विभाग ने 40.86 करोड़ रुपये से सड़क चौडीकरण व सुदृढीकरण का स्टीमेट बनाया। अब इसे मंजूरी मिल गई है। पहली किश्त में सड़क निर्माण कराने के लिए 8 करोड़ 17 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। इससे सेमरा चौराहा से बघौली तक का हिस्सा 5.5 मीटर चौड़ा करने का काम कराया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत चयनित यह रोड नेशनल हाइवे 731 को दो स्टेट हाईवे से जोड़ने का काम करता है। स्थानीय लोगों में यह ख़ुशी है कि अब बिना किसी अवरोध के सड़क का स्वरूप जल्द ही बदलेगा#

No comments