Breaking News

कहना सभासदों की समस्याओं का जल्द होगा समाधान फर्रुखाबाद

खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: एडीएम का

कहना सभासदों की समस्याओं का जल्द होगा समाधान
फर्रुखाबाद --अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने आज दोपहर नगरपालिका फर्रुखाबाद के सभासदों की समस्याएं सुनकर 4 दिन में समाधान करने का वायदा किया। सभासद रफी अंसारी, असलम अंसारी, श्याम सुंदर वर्मा उर्फ लल्ला, अतुल शंकर दुबे, शाहयार खान, आफताब अंसारी, धर्मेन्द्र कनौजिया, अनुभव कनौजिया, संत कुमार वर्मा, नवीन अंसारी राजेश मिश्रा सुरेंद्र सिंह पप्पू, अनिल यादव, विश्वनाथ वर्मा, आलोक मिश्रा, विकास त्रिवेदी, प्रबल त्रिपाठी एडवोकेट, आशीष कुमार, विरमा देवी के पुत्र अजय, विनीता देवी के पति दिलीपकुमार आदि दोपहर को एडीएम कार्यालय पहुंचे।
सभासद रफी अंसारी, असलम अंसारी, आलोक मिश्रा आदि ने सभासदों की समस्याएं बतायी कि 10 करोड़ की लागत वाले 131 प्रस्तावों में करीब तीन करोड़ लागत के 37 एस्टीमेट बनाए गए हैं। यदि सभी स्टीमेट शीघ्र न बनाए गए तो 31 दिसंबर के बाद धनराशि वापस चली जाएगी। छोटे लाख दो लाख तक के निर्माण कार्य को जांच के नाम पर अटकाया जाता है सभासदों ने 5 लाख तक के निर्माण कार्यों के पूरा हो जाने के बाद जांच कराए जाने, एवं स्टीमेट बनाए जाने की समय सीमा तय किए जाने की मांग की।
सभासदों ने बताया कि पालिका में मात्र एक जेई है जिसके कारण स्टीमेट बनने में विलंब हो रहा है 31 दिसंबर तक सहयोग के लिए एक और जेई दिए जाने की मांग की गई। सभासदों ने एडीएम को बताया कि उन्हें डीएम के द्वारा बनाई गई कमेटी से एतराज नहीं है हम लोग भी चाहते हैं कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनी रहे। सभासदों ने बताया की अमृत योजना के तहत शहर की अनेकों गलियों की खुदाई कर उनकी मरम्मत नहीं की गई, नलों के कनेक्शन नहीं किए गए, पाइप लाइनों से पानी रिस रहा है।
सभासद रफी अंसारी ने आरोप लगाया कि भाजपा सांसद के फर्जी प्रतिनिधि बनकर दिलीप भारद्वाज नगरपालिका के विरुद्ध झूठी शिकायतें कर रहे हैं और प्रशासन भी बिना जांच किए कार्यों पर रोक लगा रहा है। एडीएम ने बताया कि वह 4 दिनों में एक जेई, 5 लाल तक के कार्यों की जांच न होने व स्टीमेट बनाने की समय सीमा तय करने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने बताया कि सांसद प्रतिनिधि की शिकायत फिलहाल शासनादेश का उल्लंघन महसूस होने पर जांच कराई जा रही है जांच रिपोर्ट के शीघ्र ही जांच रिपोर्ट के आधार पर रोक हटा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि नगरपालिका में रिक्त पदों के लिए वह शासन को पत्र लिखते रहते हैं निर्माण कार्य न होने पर शहरवासी हम लोगों से शिकायतें करते हैं। प्रशासन भी चाहता है कि नगरपालिका में बेहतर धर्म से कार्य हो जिससे जिले का नाम रोशन हो सके।


खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद:

छात्रा की हत्या का मुकदमा दर्ज ना करने में इंस्पेक्टर शमसाबाद निलंबित।
फर्रुखाबाद: बीती देर रात आखिर पुलिस अधीक्षक नें एडीजी के आदेश का पालन करते हुए थानाध्यक्ष शमसाबाद पर कार्यवाही कर दी| इसके साथ ही साथ एक हेड कांस्टेबल पर भी निलम्बन की गाज गिरी है|
थाना शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम किसरोली पट्टी निवासी शिवकुमार सक्सेना की 17 वर्षीय पुत्री आकांक्षा सक्सेना का नग्न अवस्था में शव रेलवे ट्रेक पर कटा हुआ मिला था| जिसके बाद परिजनों नें हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए नामजद तहरीर दी थी| लेंकिन थानाध्यक्ष रामबाबू नें उनका मुकदमा दर्ज नही किया|जिस पर परिजन आक्रोशित थे|
बीते दिन मृतका के परिजनों नें पुलिस लाइन में एडीजी प्रेम प्रकाश से मिलकर न्याय की गुहार लगायी थी| तभी एडीजी के शख्त लहजे से पता चला था कि कार्यवाही हो जायेगी| देर रात थानाध्यक्ष को निलम्बित कर दिया गया| इसके साथ ही पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार को भी निलम्बित किया गया है|
खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद:

त्योहारों के मद्देनजर एसपी ने किया नगर में फ्लैग मार्च
 फर्रुखाबाद --पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल मिश्र ने देर शाम आगामी त्यौहारो को दृष्टिगत रखते हुए नगर फर्रुखाबाद के लालगेट पहुंचे। वहां से पुलिस बल मय दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ ब्यापक फ्लैग मार्च शुरू किया। डा0 मिश्र  सुतहट्टी साहबगंज चौराहा नाला मछरट्टा पक्का पुल होते हुए थाना मऊदरवाजा पहुंचे। वहां पुलिस की परेड कराई। इस दौरान सीओ सिटी मन्नीलाल लाल गौड़ थाना मऊदरवाजा के नए इंस्पेक्टर जय प्रकाश शर्मा आदि चौकी इंचार्ज साथ रहे।

No comments