Breaking News

एडीजी के सामने थानाध्यक्षों के भ्र्ष्टाचार की पोल खुली फर्रुखाबाद। एडीजी प्रेम प्रकाश के सामने जिले के कई थानाध्यक्षों के भ्रष्टाचार, पक्षपात एवं बदसलूकी के मामलों की पोल खोली गयी। इंस्पेक्टर की रिश्वतखोरी की जांच एएसपी को सौंपी गई


एडीजी के सामने थानाध्यक्षों के भ्र्ष्टाचार की पोल खुली
फर्रुखाबाद। एडीजी प्रेम प्रकाश के सामने जिले के कई थानाध्यक्षों के भ्रष्टाचार, पक्षपात एवं बदसलूकी के मामलों की पोल खोली गयी। इंस्पेक्टर की रिश्वतखोरी की जांच एएसपी को सौंपी गई, छात्रा हत्याकांड की रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश देकर आरोपियों की पैरवी करने वाले सिपाही को लाइन हाजिर किया गया। एडीजी ने पुलिस लाइन में थानाध्यक्षों के साथ बैठक के बाद एसपी कार्यालय में पीड़ितों की शिकायतें सुनी।
थाना शमशाबाद के ग्राम रजलामई निवासी पीड़ित पिता शिवकुमार सक्सेना परिजनों एवं ग्रामीणों के साथ ट्रैक्टर से पुलिस लाइन पहुंचे। उन्होंने एडीजी से शिकायत की कि थानाध्यक्ष ने मेरी बेटी आकांक्षा की हत्या की रिपोर्ट दर्ज नहीं की, थाने का सिपाही अंकित गंगवार विरोधियों की पैरवी कर रहा है। पीड़ित पिता ने सिपाही के साथ ही पक्षपात करने वाले थानाध्यक्ष को भी हटाने की मांग करते हुए मुकदमे की विवेचना किसी अन्य अधिकारी से कराए जाने की गुहार लगाई।
एडीजी ने रिपोर्टे न लिखने के लिए शमसाबाद थानाध्यक्ष को बुलाकर बुरी तरह लताड़ा और उन्हें तुरंत ही रिपोर्ट दर्ज एफ आई आर की कॉपी लाने को कहा। एडीजी के निर्देश पर एसपी ने आरोपी सिपाही अंकित गंगवार को लाइन हाजिर कर दिया। थाना कंपिल क्षेत्र के कौशल किशोर मिश्रा ने थानाध्यक्ष की रिश्वतखोरी की शिकायत की, श्री मिश्रा ने बताया कि बाबा ने मुझे पुलिस से पकड़बाया था 82 हजार रुपये लेने के बाद थानाध्यक्ष ने मुझे छोड़ा।
एडीजी ने इस मामले की जांच एडीशनल एसपी को सौंप कर शाम तक रिपोर्टे देने को कहा। उन्होंने इस मामले में दोषी पाए जाने पर थानाध्यक्ष को निलंबित करने का निर्देश दिया। कायमगंज क्षेत्र के विधायक अमर सिंह खटिक ने पुलिस अधिकारियों की शिकायत की कि वे मनमाने ढंग से काम करके भाजपा सरकार को बदनाम कर रहे हैं इससे बढ़िया सपा सरकार में मैं काम होता था।
उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष शमसाबाद खुलेआम सट्टा करवा रहे हैं। सांसद मुकेश राजपूत के भतीजे राहुल राजपूत ले शहर कोतवाल देवेंद्र कुमार दुबे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। शहर कोतवाल के कारनामों की जानकारी एडीजी को देखकर बताया फर्रुखाबाद कोतवाली के इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर ने सांसद के निजी सचिव के साथ बदसलूकी की है। अपने निजी स्वार्थ वाले लोगों के साथ ही बातचीत करते हैं वह अन्य लोगों के साथ बदसलूकी करते हैं।
पत्रकारों ने इंस्पेक्टर के काले कारनामों का खुलासा किया तो इंस्पेक्टर ने पत्रकारों के कोतवाली में घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया। शहर में खुलेआम सट्टा हो रहा है शहर कोतवाल की बदसलूकी की जांच एडिशनल एसपी तथा सट्टे की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई। भाजपा नेता बृज किशोर मिश्रा ने शिकायत की कि पुलिस के अधिकारी टूटपुजिया लोगों को बिठाकर काजू खिलाते हैं और हम जैसे भाजपा के वरिष्ठ लोगों की बात तक नहीं सुनते हैं श्री मिश्रा ने इस मामले को शासन स्तर तक ले जाने की बात कही।
इंस्पेक्टरों की रिश्वतखोरी मनमाने रवैए व बदसलूकी की शिकायत पर एडीजी ने काफी गंभीरता से लिया उन्होंने एसपी से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पुलिस ने पूरे सिस्टम को खराब कर दिया है कानून व्यवस्था को मजाक बनाया जा रहा है विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने भी एडीजी से भेंट कर शिकायतें की। एडीजी के सख्त रवैए को देखकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया एडीजी ने बीती रात नगर फर्रुखाबाद भ्रमण के दौरान ही कोतवाली फर्रुखाबाद की घोर लापरवाही देखी थी।
एडीजी को अनेकों बिना नंबर वाली बाईके तथा बाइकों पर तीन लोगों को चलते देखा था। जिससे साबित हुआ कि दुपहिया वाहन चालकों में पुलिस का कतई खौफ नहीं है। एडीजी के कड़े रुख के कारण कंपिल व शमशाबाद थानाध्यक्ष एवं सिवारा चौकी इंचार्ज पर गाज गिरनी तय मानी जा रही !

No comments