Breaking News

*योगी सरकार ने यूनिवर्सिटी और कॉलेज में बैन किये मोबाइल फोन, शिक्षक भी नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल

*योगी सरकार ने यूनिवर्सिटी और कॉलेज में बैन किये मोबाइल फोन, शिक्षक भी नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल*
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है. उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा इस मामले में एक सर्कुलर जारी किया गया है. सर्कुलर में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के अंदर मोबाइल फोन के उपयोग पर पूर्णतया बैन लगाने का उल्लेख किया गया है.
खबर के मुताबिक छात्रों को अब विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के अंदर मोबाइल फोन लाने या उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी. यह बैन राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के शिक्षकों पर भी लागू है.उच्च शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रों के लिए बेहतर शिक्षण वातावरण सुनिश्चित करने के लिए सर्कुलर जारी किया है. सरकार ने पाया कि बड़ी संख्या में छात्र और शिक्षक, कॉलेज में पढ़ाई की जगह मोबाइल फोन पर अपना बहुमूल्य समय व्यतीत कर रहे थे।

सम्पादक: खोज जारी है न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र/ की खास खबर:

No comments