Breaking News

जेल कैदियों एवं स्वयं सहायता समूह की ग्रामीण महिलाओं का उत्साह बढ़ाने हेतु दीपावली हाट बाजार की पहल की गयी है:- जिलाधिकारी।

जेल कैदियों एवं स्वयं सहायता समूह की ग्रामीण महिलाओं का उत्साह बढ़ाने हेतु दीपावली हाट बाजार की पहल की गयी है:- जिलाधिकारी।

दीपावली को प्लास्टिक मुक्त मनाने के लिए जनपद के लोगों को पे्ररित किया जायेगा:- पुलकित खरे।

हरदोई, अक्टूबर 2019ः- नगर पालिका परिषद, हरदोई की ओर से नुमाई चैराहे पर जेल के कैदियों एवं स्वयं सहायता समूह की ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित दीपावली में प्रयोग होने वाले दीये, गणेश-लक्ष्मी, कुल्हड़, रूमाल, बैग, झोला, चप्पल एवं पूजा सामग्री की बिक्री हेतु लगायी गयी दीपावली हाट बाजार का उद्घाटन जिलाधिकारी पुलकित खरे ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जेल के कैदियों एवं स्वयं सहायता समूह की ग्रामीण महिलाओं का उत्साह बढ़ाने हेतु इस दीपावली पर हाट बाजार की पहल की गयी है ताकि लोग इनके द्वारा बनाई पूजा सामग्री आदि की खरीद करें, जिससे इनका आर्थिक लाभ होने के साथ ही उत्साह भी बढ़े। जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार दीपावली को प्लास्टिक मुक्त मनाने के लिए जनपद के लोगों को पे्ररित किया जायेगा।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्त वत्स, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा, जेल अधीक्षक बृजेन्द्र कुमार, अधिशासी अधिकारी श्री शुक्ला, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, भाजपा नेता पीके वर्मा आदि उपस्थित रहे।

खेलों से शरीरिक एवं मानसिक स्फूर्ति बढ़ती है:- जिलाधिकारी
02. विगत 23 अक्टूबर को देर सांय हरदोई क्लब की ओर से घंटाघर में आयोजित दो दिवसीय टेबल टेनिस टूनामेन्ट का शुभारम्भ जिलाधिकारी पुलकित खरे ने फीता काट कर तथा नगर मजिस्टेªट गजेन्द्र कुमार के साथ टेबल टेनिस खेल कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे टूनामेन्ट के आयोजन से जनपद के गणमान्य लोग जुड़ने के साथ खेल भावना के प्रति जागरूक होते है और खेलों से शरीरिक एवं मानसिक स्फूर्ति बढ़ती है।

टूनामेन्ट के प्रथम दिन अचल अग्रवाल व डा0 अनुराग गुप्ता, डा0 आरपी गुप्ता व उदय खत्री, भूपेन्द्र सिंह व देवेश शुक्ला, राहुल कपूर व आशीष महेश्वरी, डा0 अरूण मौर्या व डा0 सीके गुप्ता तथा अजीत मित्तल एवं शिवम कपूर के बीच टेबल टेनिस मैच खेले गये। इस अवसर पर प्रभारी सचिव योगेन्द्र दत्त मिश्रा, खेल सचिव तुषार गुप्ता, लान टेनिस प्रभारी गोविन्द नानवानी, योगा प्रभारी डा0 सीके गुप्ता तथा अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि उपस्थित रहे।

निरीक्षण आख्या 02 दिवस के अन्दर मुख्य विकास अधिकारी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायेगेंः पुलकित खरे।
03. जिलाधिका पुलकित खरे ने अवगत कराया है कि जनपद में अवस्थित विकास खण्डों में योजनाओं के प्रभावी संचालन एवं अभिलेखों के अद्यावधिक रख-रखाव तथा कार्यालय व परिसर के सुव्यवस्थित रख- रखाव हेतु जनपद में तैनात समूह (क) के प्रादेशिक विकास सेवा के अधिकारियों को निम्न विवरण के अनुसार विकास खण्ड गोद देते हुए निर्देशित किया गया है कि वह प्रथम एवं द्वितीय चक्र की तिथियों में अपने आवंटित विकास खण्ड में जाकर निरीक्षण करेगें और निरीक्षण के दौरान ब्लाक की सामान्य व्यवस्था, कार्यालय एवं परिसर का सुव्यवस्थित रख-रखाव, अभिलेखों का रखरखाव, मनरेगा, आवास, शौचालय की पत्रावलियों के समुचित रखरखाव तथा आयुक्त ग्राम्य विकास उ0प्र0 के निर्देशों के क्रम में जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षणों की अनुपालन आख्या को भी देखेगें।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम चक्र में 31 अक्टूबर, 07, 14, 21 व 28 नम्बर तथा द्वितीय चक्र में 02, 09, 16, 23 व 30 दिसम्बर 2019 को जिला विकास अधिकारी द्वारा ब्लाक हरपालपुर, कोथावां, भरखनी, हरियावां व बावन, परियोजना निदेशक डीआरडीए द्वारा ब्लाक पिहानी, टड़ियावां, शाहाबाद, टोडरपुर व साण्डी, उपायुक्त श्रम रोजगार द्वारा ब्लाक मल्लावां, कछौना, सुरसा, अहिरोरी व माधौगंज तथा उपायुक्त स्वतः रोजगार द्वारा ब्लाक भरावन, सण्डीला, बेहन्दर तथा बिलग्राम का निरीक्षण किया जायेगा। उन्होने कहा है कि उपरोक्त अधिकारी निर्धारित तिथि को विकास खण्ड मुख्यालय जाकर तथा अपरिहार्य स्थिति होने पर अगले कार्य दिवस में निरीक्षण करके अपनी निरीक्षण आख्या 02 दिवस के अन्दर मुख्य विकास अधिकारी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायेगें।
--------------------------

एक जनपद-एक उत्पाद व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 30 अक्टूबर को
04. उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग केन्द्र ने अवगत कराया है कि एक जनपद एक उत्पाद योजना तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय टास्कफोर्स समिति द्वारा 30 अक्टूबर 2019 को कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे किया जायेगा। उन्होने उक्त योजना के अभ्यर्थियों से कहा है कि उक्त तिथि को निर्धारित समय व स्थान पर अपने मूल प्रपत्रों के साथ साक्षात्कार में भाग लेना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारम्भ मा0 प्रभारी मंत्री द्वारा किया जायेगा:- नगर मजिस्टेªट
05. प्रभारी अधिकारी वीआईपी/नगर मजिस्टेªट ने अवगत कराया है कि मा0 मंत्री औद्योगिक विकास विभाग उ0प्र0 एवं प्रभारी मंत्री श्री सतीश महाना जी द्वारा 25 अक्टूबर 2019 को अपरान्ह 12 बजे सेलीबे्रशन गेस्ट हाउस, छोटा चैराहा मल्लावां में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारम्भ किया जायेगा।


सी योजना में ब्याज एवं दण्ड ब्याज मुक्त कर केवल मूलधन वसूल करने का निर्णय लिया गया है
06. जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आनन्द शुक्ला ने बताया है कि खादी एवं ग्रामोद्योग मुम्बई भारत सरकार की सीबीसी (बैंक कन्शोर्सियम के्रडिट) योजना के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्वाजंलि स्वरूप उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा पूर्व में वित्तपोषित इकाईयों/उद्यमियों पर देय बकाया सीबीसी ऋण पर दण्डात्मक व्याज 14 अक्टूबर 2019 तक माफ करने का निर्णय लिया गया था परन्तु सीबीसी योजना में काफी धनराशि अभी भी उद्यमियों/इकाईयों से वसूली हेतु अवशेष रहने के कारण एवं 30 मई 2019 को मुख्यालय स्तर पर प्रदेश के समस्त जिला ग्रामोद्योग अधिकारियों व उद्यमियों/ इकाईयों के प्रकरण के निस्तारण हेतु आहूत लोक अदालत में उपस्थित उद्यमियों द्वारा व्यक्तिगत परेशानियों का उल्लेख करते हुए ब्याज एवं दण्ड ब्याज मांफ किये जाने का अनुरोध किया गया था।

उन्होने कहा है कि उक्त को दृष्टिगत रखते हुए सम्यक विचारोंपरान्त वर्तमान में सीबीसी योजना के अन्तर्गत एक मुश्त समाधान योजना में उद्यमियों/इकाईयों द्वारा ऋण एवं ब्याज जमा करने में समर्थ न हो पाने के दृष्टिगत ब्याज एवं दण्ड ब्याज मुक्त कर केवल मूलधन वसूल करने का निर्णय लिया गया है। श्री शुक्ला ने बताया है कि यह याजना मात्र तीन माह तक की अवधि (15 अक्टूबर 2019 से 15 जनवरी 2020 तक) ही प्रभावी होगी।

संपादक: खोज जारी है न्यूज़: चैनल की: रिपोर्ट

No comments