फर्रूखाबाद: विद्यालय सुंदरीकरण का विधायक ने किया उद्घाटन।
फर्रूखाबाद: विद्यालय सुंदरीकरण का विधायक ने किया उद्घाटन।
फर्रुखाबाद: ब्लॉक कमालगंज के ग्राम पंचायत नसरतपुर के प्राथमिक विद्यालय नौगवाँ मे प्रधान तबस्सुम बेगम व उनके प्रतिनिधि नूरआलम के द्वारा व विधालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अमित कुमार के सहयोग से विधालय का सौन्दर्यीकरण कराया गया। जिसका उदघाटन आज भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर के द्वारा किया गया विधायक ने विधालय का निरिक्षण किया विधालय के शौचालय में पानी की व्यवस्था न होने पर विधायक ने प्रधान प्रतिनिधि को पानी की टंकी रखवाने का आदेश दिया शिक्षण कक्ष में प्लास्टर टूटा देख विधायक ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से नाराजगी जतायी और सही कार्य कराने के निर्देश दिए। प्रोग्राम में खण्ड शिक्षा अधिकारी रंगनाथ चौधरी व ग्राम पंचायत सचिव प्रोग्राम से नदारद मिले जिस पर विधायक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। प्रोग्राम का संचालन अवनीश चौहान ने किया।
इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार बघेल प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश चौहान ,यूटा के वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष अनिल वर्मा , विधालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अमित कुमार,इसरार अहमद , स्वदेश कटियार, शाहिद खान गौरी,प्रधान पति एजाज खां, साविर हुसैन,डा मुजफ्फर व ग्राम पंचायत निवासी मौजूद रहे।
फर्रूखाबाद से: ब्यूरो: विनोद कुमार दिक्षित केसाथ/ सुनील शुक्ला की खास खबर:
फर्रूखाबाद: सरकारी अमला मौन जिले में मर रहे रोज
डेंगू से कौन।
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गंगा दरवाजा निवासी व्यापारी नेता राम प्रकाश उर्फ कल्लू यादव के भतीजे अवधेश यादव जो कि कानपुर क्षेत्र के मोहल्ला बारादेवी का निवासी है उसके 7 वर्षीय पुत्र मानविक उर्फ अन्नी को बीते दिनों से बुखार आ रहा था, बीते दिन उसकी हालत बिगडऩे लगी। उसकी कानपुर में निजी चिकित्सक के यहां जांच करवाई गयी। जहां डेगूं होने की पुष्टि हुई। परिजनों ने उसे कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान बालक की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
फर्रूखाबाद से: ब्यूरो: विनोद कुमार दिक्षित केसाथ/ सुनील शुक्ला की खास खबर:
फर्रुखाबाद: ब्लॉक कमालगंज के ग्राम पंचायत नसरतपुर के प्राथमिक विद्यालय नौगवाँ मे प्रधान तबस्सुम बेगम व उनके प्रतिनिधि नूरआलम के द्वारा व विधालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अमित कुमार के सहयोग से विधालय का सौन्दर्यीकरण कराया गया। जिसका उदघाटन आज भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर के द्वारा किया गया विधायक ने विधालय का निरिक्षण किया विधालय के शौचालय में पानी की व्यवस्था न होने पर विधायक ने प्रधान प्रतिनिधि को पानी की टंकी रखवाने का आदेश दिया शिक्षण कक्ष में प्लास्टर टूटा देख विधायक ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से नाराजगी जतायी और सही कार्य कराने के निर्देश दिए। प्रोग्राम में खण्ड शिक्षा अधिकारी रंगनाथ चौधरी व ग्राम पंचायत सचिव प्रोग्राम से नदारद मिले जिस पर विधायक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। प्रोग्राम का संचालन अवनीश चौहान ने किया।
इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार बघेल प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश चौहान ,यूटा के वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष अनिल वर्मा , विधालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अमित कुमार,इसरार अहमद , स्वदेश कटियार, शाहिद खान गौरी,प्रधान पति एजाज खां, साविर हुसैन,डा मुजफ्फर व ग्राम पंचायत निवासी मौजूद रहे।
फर्रूखाबाद से: ब्यूरो: विनोद कुमार दिक्षित केसाथ/ सुनील शुक्ला की खास खबर:
फर्रूखाबाद: सरकारी अमला मौन जिले में मर रहे रोज
डेंगू से कौन।
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गंगा दरवाजा निवासी व्यापारी नेता राम प्रकाश उर्फ कल्लू यादव के भतीजे अवधेश यादव जो कि कानपुर क्षेत्र के मोहल्ला बारादेवी का निवासी है उसके 7 वर्षीय पुत्र मानविक उर्फ अन्नी को बीते दिनों से बुखार आ रहा था, बीते दिन उसकी हालत बिगडऩे लगी। उसकी कानपुर में निजी चिकित्सक के यहां जांच करवाई गयी। जहां डेगूं होने की पुष्टि हुई। परिजनों ने उसे कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान बालक की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
फर्रूखाबाद से: ब्यूरो: विनोद कुमार दिक्षित केसाथ/ सुनील शुक्ला की खास खबर:
No comments