Breaking News

हरदोई: दिनांक 22 . 11 . 2019 थाना अतरौली पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा दिनाँक 20 . 11 . 2019 को रामप्रसाद पुत्र रामविलास निवासी लालपुर थाना अतरौली जनपद हरदोई

हरदोई: दिनांक 22 . 11 . 2019 थाना अतरौली पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा दिनाँक 20 . 11 . 2019 को रामप्रसाद पुत्र रामविलास निवासी लालपुर थाना अतरौली जनपद हरदोई

द्वारा सूचना दी गयी कि मेरा 10 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कही गुम हो गया है । वादी के प्रार्थना पत्र पर थाना अतरौली पर मु0अ0सं0 464 / 19 धारा 363 आईपीसी पंजीकृत किया गया । जिसके अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक हरदोई महोदय के निर्देशन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ( पूर्वी ) महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सण्डीला के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अतरौली व सर्विलांस सेल की एक टीम गठित की गयी । जिसने दिनाँक 21 . 11 . 2019 को प्रियांशु का शव लालपुर गाँव के उत्तर दिशा में श्री ओमप्रकाश अवस्थी के लिपटिस के बाग से बरामद किया । टीम द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए अभियुक्त सुनील कुमार यादव पत्र रामऔतार यादव नि0 रामनगर मजरा भटपर थाना अतरौली जनपद हरदोई को ग्राम भटपुर के टैम्पो स्टेन्ड से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त ने बताया कि मै जनपद उन्नाव में जिस लड़की से प्यार करता हूँ , उससे शादी करने हेतु मुझे कुछ धन की आवश्यकता थी । मैने घरवालो से कहा तो घरवालो ने मुझे घर से भगा दिया । मुझे धन की आवश्यकता थी जिस कारण मैने प्रियांशु का अपहरण किया था । प्रियांशु के शोर मचाने पर मेरे द्वारा बनियान से गला दबाकर प्रियांशु की हत्या की गई तथा शव को गड्डे मे डालकर लिपटिस के पत्तों से छिपा दिया । विवेचना से धारा 302 / 201 आईपीसी व 3 ( 2 ) 5 एससी / एसटी एक्ट की बढोत्तरी की गई । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः 1 . सुनील कुमार यादव पुत्र रामऔतार यादव नि० रामनगर मजरा भटपुर थाना अतरौली जनपद हरदोई गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण : 1 . प्रभारी निरीक्षक उमाशंकर उत्तम थाना अतरौली जनपद हरदोई । 2 . निरीक्षक इरशाद त्यागी थाना अतरौली जनपद हरदोई । 3 . हे0का0 संतोष कुमार सिंह थाना अतरौली जनपद हरदोई । 4 . का0 अमीरूल हक थाना अतरौली जनपद हरदोई । 5 . का0 पंकज कुमार थाना अतरौली जनपद हरदोई । 6 . का0 हर्शेन्द्र बहादुर सिंह थाना अतरौली जनपद हरदोई । 7 . का0 पंकज पाल थाना अतरौली जनपद हरदोई । । 8 . प्रभारी सर्विलांस सेल पूलिस आफिस / स्वाट टीम एवं मय टीम जनपद हरदोई । मीडिया सेल हरदोई ।

सम्पादक: डीपी सिंह चौहान: 24×7 खोज जारी है न्यूज चैनल: की: हरदोई: से- खास खबर:

No comments