देश की संप्रभुता अखण्डता की रक्षा करने के साथ महिलाओं का सम्मान करेगें तथा हिंसा से दूर रहकर बंधुता बढ़ायेगें:- जिलाधिकारी
- देश की संप्रभुता अखण्डता की रक्षा करने के साथ महिलाओं का सम्मान करेगें तथा लहिंसा से दूर रहकर बंधुता बढ़ायेगें:- जिलाधिकारी
- हरदोई, 26 नवम्बर 2019:- कलेक्ट्रेट सभागार में आज संविधान दिवस पर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उपस्थित कलेक्टेªट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारत के संविधान की शपथ दिलाते हुए कहा हम सभी भारत के संविधान में दिये गये मूल कर्तव्यों का पालन करने के साथ संवैधानिक आदर्शो, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज व राष्ट्रीय प्रतीकों का आदर करेगें और देश की संप्रभुता अखण्डता की रक्षा करने के साथ महिलाओं का सम्मान करेगें तथा हिंसा से दूर रहकर बंधुता बढ़ायेगें।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सामासिक संस्कृति का संवद्र्वन व पर्यावरण का संरक्षण करें और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करेगें एवं सार्वजनिक सम्पत्ति की रक्षा करने के साथ व्यक्तिगत व सामूहिक गतिविधि में उत्कृष्टता बढ़ायें तथा सबको शिक्षा के अवसर प्रदान करें एवं स्वतंत्रता आन्दोलन के आदर्शो को बढ़ावा देगें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, नगर मजिस्टेªट गजेन्द्र कुमार, अतिरिक्त मजिस्टेªट मनोज कुमार सागर, पीडी श्रीनिवास, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित कलेक्टेªट के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। इसके साथ ही शासन के निर्देशानुसार आज संविधान दिवस पर बेसिक, माध्यमिक विद्यालयों, केन्द्रीय विद्यालय सहित सभी कालेजों में छात्र-छात्राओं को संविधान दिवस की शपथ दिलायी गयी तथा विद्यालयों में रंगोली, पेंटिग, वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किये गयें।
==================================================
दूध, मशाले, खाद्य पदार्थ आदि का परीक्षण करने हेतु आम जनता को सरल उपाय बतायें:-पुलकित खरे।
02. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग लखनऊ की ओर से जनपद में आयी मोबाइल प्रयोगााला/एफ0 एस0डब्लू वैन को कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी पुलकित खरे ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होने वैन की प्रयोगशाला के माध्यम से किये जाने परीक्षण के सम्बन्ध में मनोज सिंह से जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिये कि क्षेत्र में आम जनता को जागरूक करते समय उन्हें दूध, मशाले, खाद्य पदार्थ आदि का परीक्षण करने हेतु सरल उपाय बतायें ताकि लोग अपने घर में भी मिलावटी चीजों की पहचान कर सकें।
इस अवसर पर अभिहित अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि यह मोबाइल प्रयोगशाला के माध्यम से 26 नवम्बर को सिनेमा चैराहा, डी0एम0 चैराहा, मण्डी परिसर, बिलग्राम चुंगी, बिलग्राम, बघौली तथा माधौगंज और 27 नवम्बर 2019 को नुमाईश चैराहा, डी0एम0 चैराहा, जिन्दपीर चैराहा, रेलवेगंज, प्रताप नगर चैराहा, बेनीगंज, कोथावा एवं सण्डीला में आम जनमास को खाद्य पदार्थो के परीक्षण करने के सम्बन्ध में सरल उपाय के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, नगर मजिस्टेªट गजेन्द्र कुमार, अतिरिक्त मजिस्टेªट मनोज कुमार सागर, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अतुल कुमार पाठक सहित खाद्य सुरक्षा विभाग के अन्य अधिकारी आदि मौजूद रहे।
सम्पादक: डीपी सिंह चौहान: 24×7 खोज जारी है न्यूज चैनल (यू०पी०) के_ जनपद हरदोई से खास खबर:
No comments