बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जायें:- जिलाधिकारी।
समस्त लम्बित शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह में करायें: पुलकित खरे।
जननी सुरक्षा के समस्त बकाये भुगतान तीन दिन में कराना सुनिश्चित करें:- डी0एम0
क्षेत्रों का निरंतर भ्रमण करते हुए अपराधिक एवं आसामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें:- जिलाधिकारी
03. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज शाहाबाद ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मियांपुर,
पाली थाने के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने कम्प्यूटर रूम, बंदीगृह, मालखाना, भोजनगृह, सीसी कैमरे आदि को देखा तथा जनता मिलन आदि की लम्बित शिकायतों पर थानाध्यक्ष धमेन्द्र प्रताप सिंह को निर्देश दिये कि समस्त लम्बित शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह में करायें और थाने की सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बीट रजिस्टर देखा तथा बीट पर जाने वाले इंस्पेक्टरों से उनके क्षेत्र के अपराधिक प्रकरणों पर जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिये कि क्षेत्र के अपराधिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के साथ शान्ति व्यवस्था बनायें रखें।
सास्वास्थ्य केन्द्र पाली के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने चिकित्सकों की उपस्थित के साथ दवा वितरण, स्टोर रूम, प्रसव कक्ष आदि को देखा तथा जननी सुरक्षा के तहत लम्बित प्रकरणों के सम्बन्ध में एमओआईसी को निर्देश दिये कि जननी सुरक्षा के समस्त बकाये भुगतान तीन दिन में कराना सुनिश्चित करें और स्वास्थ्य केन्द्र पर व्यापक स्तर पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। सफाई के संबंध में जिलाधिकारी ने ईओ पाली को निर्देश दिये कि सप्ताह में एक दिन नगर निकाय के सफाई कर्मचारियों को लगाकर स्वास्थ्य केन्द्र की व्यापक स्तर पर सफाई करायें।
33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र पाली के निरीक्षण में अधिकतर लाइन मैन आदि की अनुपस्थित पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा अनुपस्थित लाइन मैनों आदि कर्मचारियों के सम्बन्ध में सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पाली के निरीक्षण में छात्राओं की शिक्षा की गुणवत्ता की परीक्षा ली तथा गणित के टीचर न होने पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही गणित के टीचर की नियुक्ति करायी जायेगी और सर्दी को देखते हुए छात्राओं के छात्रावासों में हीटर लगवायें जायेगें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने तेल, मशाले आदि को भी देखा तथा वार्डन को निर्देश दिये कि भोजन में प्रयोग होने वाले सभी तेल, मशाले एगमार्क के प्रयोग किये जायें और विद्यालय में सफाई व्यवस्था चुस्तदुरूस्त रखी जाये।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने थाना बेहटा गोकुल का निरीक्षण किया तथा थाने के सीसी कैमरे खराब होने की जानकारी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि समस्त सीसी कैमरे तत्काल ठीक कराये। लम्बित शिकायतों पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए थानाध्यक्ष एवं इंस्पेक्टरों को निर्देश दिये कि सभी लम्बित शिकायतों का निस्तारण तीन दिन में करायें और अपने क्षेत्रों का निरंतर भ्रमण करते हुए अपराधिक एवं आसामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें। इस अवसर पर उन्होने अपराध रजिस्टर, बीट रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, लम्बित प्रकरण रजिस्टर आदि को देखा तथा थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि थाने पर जमा दुघर्टना ग्रस्त एवं अपराधिक मामलों में पकड़े गये सभी दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों पर अपराध संख्या एवं दिनांक लिखवाये तथा लावारिस पाये गये वाहनों की नीलामी कराना सुनिश्चित करें।
सम्पादक: 24×7 खोज जारी है... न्यूज चैनल ( यू०पी०) के- जनपद: हरदोई से: खास खबर:
No comments