Breaking News

महिला चोर गिरोह संग गिरफ्तार कई चोरियों का हुआ खुलासा फर्रुखाबाद

महिला चोर  गिरोह संग गिरफ्तार कई चोरियों का हुआ खुलासा
फर्रुखाबाद--जिले की पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश कर महिला सहित आधा दर्जन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास पांच चोरियों का लाखों रुपयों का माल बरामद हुआ है। कोतवाली फतेहगढ़ फर्रुखाबाद एवं स्वाट टीम ने कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम कठेरिया नगला में करन कठेरिया के घर में छापा मारा। पुलिस ने रामविलास कठेरिया के नाबालिग पुत्र करन नाबालिग लईक पुत्र रूआब शेर।
किशन की पत्नी श्रीमती सोनी कुटरा कॉलोनी निवासी दीपक बाथम उर्फ डीके पुत्र रामकिशन, लिंजीगंज निवासी शिवम मिश्रा उर्फ लालू पुत्र राजू शांतिनगर कादरीगेट निवासी सुमित कुशवाह पुत्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों को पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल मिश्र ने बताया पकड़े गए आरोपियों के पास करीब 4 लाख कीमती एलईडी लॉकेट करधनी खडुवा झाले कंगन टाप्स चैन बिछिया टीवीएस बाइक एवं 315 बोर का तमंचा मिला।
चोरों ने कोतवाली फतेहगढ़ एवं फर्रुखाबाद की पांच चोरियों की घटनाओं का इकबाल किया है चोरों के साथी कठेरियन नगला निवासी धर्मेंद्र पुत्र सुरेश चंद को तलाश किया जा रहा है। आरोपियों में दीपक बाथम गैंगस्टर के मुकदमें में वांछित है जबकि सुमित लूट के मुकदमे में फरार चल रहा था। चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए कोतवाली फतेहगढ़ फर्रुखाबाद के इंस्पेक्टर स्वाट टीम के अलावा सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था। पत्रकार वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह मौजूद रहे।

फरुखाबाद: से: विनोद कुमार दिक्षित: के साथ: सुनील शुक्ला की: खास खबर:

No comments