जिला: हरदोई: विकास- खण्ड- भरखनी: कि ग्राम सभा सुल्तानपुर खिरिया के ग्राम भुल भुला गंज गांव मे प्रधान विवेक मिश्रा की अगुआई मे मैं हुआ घटिया साम्रगी द्वारा निर्माण जोकि अभी 1 साल भी नहीं हुआ जगह-जगह नालियां टूट गई है।
जिला: हरदोई: विकास- खण्ड- भरखनी: कि ग्राम सभा सुल्तानपुर खिरिया के ग्राम भुल भुला गंज गांव मे प्रधान विवेक मिश्रा की अगुआई मे मैं हुआ घटिया साम्रगी द्वारा निर्माण जोकि अभी 1 साल भी नहीं हुआ जगह-जगह नालियां टूट गई है।
यह पारदर्शिता की श्रेणी में क्या निर्माण कार्य कराया ग्राम प्रधान ने यह देखिए शासन की मंशा को कैसे चुना लगा रहे हैं ग्राम प्रधान अब देखते हैं उच्चाधिकारी इनके खिलाफ क्या करते हैं कार्रवाई और इनसे इनके द्वारा कराए हुए निर्माण कार्य का भुगतान इनके स्वयं के पैसे से कैसे कराएंगे अधिकारी। नाली टूटी हैं जब कि नाली वने अभी एक साल भी नही हुआ नाली निर्माण रेता और मैरग से बनी हैं पानी को लेकर लोगों मे आपस मे रोजाना झगड़ा होता हैं लेकिन इस की जान कारी ग्रामीणोंने ग्राम प्रधान विवेक मिश्रा को दी लेकिन प्रधान इस बात पर कोई ध्यान नहीं दे रहे प्रधान जी का कोई खास आदमी है तो उसके सामने नालीयो का अच्छी तरह से नालियों को बनवाया गया है। और ऊंचाई से बनवाई गई ऊंची और बेहतर तरीके से बनी है। और जो भी गांव के लोग है उनके घर के सामने पानी भरा रहता है और फिर उस पानी को बालटी से तोड़ना पड़ता हैं गांव मे काफी र्जर्ज हाईटेंशन लाईट के तार दे सकते है किसी दिन वड़ी घटना को अंजाम।
संवाद सूत्र (U.P) से: आलोक सिंह के साथ/ जिला ब्यूरो: खोज जारी है. न्यूज चैनल : से: कुलदीप सिंह के साथ/ ब्लाक संवाददाता भरखनी से: अजय कुमार की: खास रिपोर्ट।
संवाद सूत्र (U.P) से: आलोक सिंह के साथ/ जिला ब्यूरो: खोज जारी है. न्यूज चैनल : से: कुलदीप सिंह के साथ/ ब्लाक संवाददाता भरखनी से: अजय कुमार की: खास रिपोर्ट।
No comments