Breaking News

[फरुखाबाद: बीजेपी ने की नागरिकता संसोधन कानून गोष्ठी फर्रुखाबाद --आज कायमगंज मंडल में नवनिर्वाचित जिलाघ्यक्ष



फरुखाबाद: बीजेपी ने की नागरिकता संसोधन कानून गोष्ठी
फर्रुखाबाद --आज कायमगंज मंडल में नवनिर्वाचित जिलाघ्यक्ष  रुपेश गुप्ता का स्वागत समारोह एवं नागरिकता संसोधन कानून पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री भवानी सिंह एवं इटावा जिले से आये निवर्तमान जिलाध्यक्ष शिव महेश द्विवेदी रहे बीजेपी के सभी बक्ताओं का गोष्ठी में आये सभी लोगों को आमजन के बीच जाकर यह समझाने पर जोर दिया की CAA एवं NRC से किसी भी भारतीय नागरिक पर कोई बुरा असर पड़ने वाला नहीं है ! इस मौके पर  साँसद माननीय मुकेश राजपूत, भोजपुर विधायक  नागेन्द्र सिंह राठौर, कायमगंज विधायक  अमर सिंह खटिक,  सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी,  अमृतपुर विधायक शुशील शाक्य,  भूदेव राजपूत,  सत्यपाल सिंह  क्षेत्रीय उपाध्यक्ष् कानपुर बुदेल खन्ड, जहानगंज मंडल अध्यक्ष अरविन्द कटियार, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे !
=======================================

CAA एवं NRC को लेकर हर चौक चौराहे पर पुलिस रही मुस्तैद
फर्रुखाबाद --सीएए व एनआरसी के लगातार विरोध और बीते दिन हुए बबाल के बाद पुलिस के जवानों ने दंगा नियंत्रण के लिए मॉक ड्रिल किया। इसमें दंगाइयों से निपटने के लिए विभिन्न तरीके के गुर सिखाए गए। साथ ही, रिहर्सल के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के भी तरीके बताए।
शांति व्यवस्था और आपसी भाईचारा कायम रखने के लिए पुलिस सतर्क हैं। थाना मऊदरवाजा में पुलिस ने मॉक ड्रिल कर दंगाइयों से निपटने के लिए रिहर्सल किया। रिहर्सल में उपकरण भी परखे गए। अभ्यास में दंगा नियंत्रित करने के गुर बताए गए। पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी के साथ दंगा नियंत्रित करने के लिए अलग-अलग विधियों का अभ्यास किया। हेलमेट और बुलेट प्रूफ के साथ अस्त्र-शस्त्र से लैस पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा का संदेश दिया। साथ ही यह भी भरोसा दिलाया कि किसी भी स्थिति से निपटने को पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।

[22/12, 4:56 pm] खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद

No comments