फर्रूखाबाद: CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान गलत मुकदमे लिखे जाने की कांग्रेस ने निष्पक्ष जाँच की मांग की
फर्रुखाबाद --आज फर्रुखाबाद ज़िला काग्रेस कामेटी ने नागरिकता कानुन के खिलाफ ज़िन लोगो पे मुकदमे दर्ज हुये है उनकी निष्पक्ष जाँच हो और जो बेगुनाह हो उस पर मुकदमे ना लगे इस आसय का एक पत्र ज़िलाधिकारी की अनुपस्तिथि में एसडीएम सदर को सौंपा इस मौके पर कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष विजय कटियार ने कहा हम दंगा करने वालों के खिलाफ हैं मगर उनके साथ हमें इंसानियत कहती है रहना चाहिए जो स्थानीय पुलिस प्रशासन की गलत फहमी का शिकार हो गए जिनके मुकदमे लिखे गए ! इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष मृतुंजय शर्मा, पुन्नी शुक्ला, बशीमुज्जमा, खालिद उस्मानी, राकेश सागर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे !
[23/12, 7:11 pm] खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: लेखपालों का कार्य वहिष्कार धरना प्रदर्शन आज भी रहा जारी
फर्रुखाबाद --लेखपालों का धरना प्रदर्शन कार्य बहिष्कार 14वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता जिलाघ्यक्ष सैदमीर खां ने की।
विवेक पांडेय ने कहा कि लेखपालों की जायज मांगें सरकार तुरन्त माने और साथियों पर की गई कार्यवाही वापस ले। हम लोग अपना सर्वस्व समर्पित कर देंगे और इस लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे। अब लड़ाई आर-पार की होगी। लेखपाल धीरेंद्र सिंह ने कहा कि हम लोग अनुशासन फौज की तरह बनाये रखें। हम अपनी मांगों को लेकर नजदीक पहुंच गये हैं। हम एकजुटता के दम पर अपनी मांगें पूरी करायेंगे। लेखपाल त्रिलोकी वर्मा ने कहा कि हमारे अंदर की ऊर्जा संचार कर रही है। अवनीश कुमार शाक्य ने कविता पढ़कर लोगों में जोश भरा। धरने में ऋषभ चौधरी, निखिल पांडेय, अजीत गुप्ता, सावन कुमार, अश्वनी सक्सेना, प्रमोद अवस्थी, रनवीर सिंह, जयवीर सिंह, बालक राम, संजीव भदौरिया, आदिल खां, प्रमोद शुक्ला, संजीव दुबे, उदय प्रताप सिंह, अशोक त्रिपाठी, सतेंद्र सिंह, शिवकुमार शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।
No comments