फर्रूखाबाद: शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई शहर में जुमे की नमाज ।। फर्रूखाबाद: 19 अपराधियों को डीएम ने किया जिला बदर ।। फर्रूखाबाद: शराब पीकर चला रहे युवक ने भागवत कथा में घुसाई कार एक मरा तीन घायल ।। फर्रूखाबाद: डीएम ने किया साहस इंडिया की नेकी की दिवार का उद्घाटन ।।
[27/12, 6:23 pm] खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद:
शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई शहर में जुमे की नमाज
फर्रुखाबाद --जुमे की नमाज को लेकर उपद्रव प्रभावित इलाके में गुरुवार की रात से ही पुलिस तैनात है। शुक्रवार को सुबह होने के साथ ही चौकसी और बढ़ा दी गई है।
संवेदनशील इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस पूरे इलाके में कदमताल करती रही। ड्रोन कैमरों से छतों पर नजर रखी जा रही है। नगर के नेहरु रोड स्थित जामा मस्जिद और टाउनहाल तिराहे पर स्थित काजी जी की मस्जिद के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। शहर के बाकी हिस्सों में भी पुलिस सतर्कता बरत रही है। मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के खास इंतजाम हैं। बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में बीते शुक्रवार को शहर में विरोध के नाम बबाल और पत्थराव किया गया था। जिसके बाद पुलिस नें हल्का बल प्रयोग कर बबालियों को खदेड़ दिया। तकरीबन 400 सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। शुक्रवार को पुन: नवाज के चलते जिलाधिकारीमानवेन्द्र सिंह, एसपी डॉ0 अनिल कुमार मिश्रा, एएसपी त्रिभुवन सिंह, एडीएम विवेक श्रीवास्तव, एसडीएम सदर अनिल कुमार, नगर मजिस्ट्रेट रत्न प्रिया, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ भारी पुलिस व पीएसी बल के साथ सुरक्षा का जायजा लेते रहे। मस्जिदो में ड्रोन कैमरे से पुलिस नें नजर रखी। जिससे आरोपी सहमे रहे। किसी बबाल को देखते हुए पुलिस को जगह-जगह तैनात कर दिया गया था। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नेहबानी को देखते हुए माहौल शांतिपूर्ण रहा। जिससे पुलिस नें राहत की साँस ली। पुलिस द्वारा लिखाये गये मुकदमे में नामजद के साथ सैकड़ो अज्ञात भी है। यह वही लोग है जिन्हें नबाज के बाद पुलिस नें आरोपी बनाया है। गिरफ्तारी के भय से लोग मस्जिदों में नबाज पढने नही गये। वमुश्किल 20 प्रतिशत लोग ही नबाज पढने पंहुचे । उन्होंने अमन और शांति दुआ की।
[27/12, 6:25 pm] खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: 19 अपराधियों को डीएम ने किया जिला बदर
फर्रुखाबाद-- जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के निर्देश पर 19 अपराधियों पर जिला बदर की कार्यवाही की गई है।
थाना पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर 19 अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की गई है। जिनमें उमेश पुत्र नरसिंह, मनोज पुत्र नरसिंह, मुकेश पुत्र नरसिंह, वेदपाल पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम गंगलई, अनुज पुत्र मैकू निवासी दलेलगंज, देवसिंह पुत्र जनक सिंह निवासी मुरैठी, राहुल पुत्र चन्द्रपाल निवासी सिविललाइन, अनार सिंह पुत्र रामसिंह यादव निवासी ऊगरपुर, धर्मेन्द्र उर्फ डीके पुत्र बेचेलाल निवासी कतरौली पट्टी, रत्नेश शाह पुत्र देवसिंह लकूला बाग, राजेश यादव पुत्र इन्द्रसेन निवासी बघौना, धर्मराज पुत्र रामनिवास निवासी नगला खरू, जदुनाथ उर्फ पप्पू सुखराम निवासी करनपुरघाट, चौबे उर्फ चौहान पुत्र जुगनू उर्फ जुगुलकिशोर निवासी गांधीनगर तकीपुर, धमेन्द्र उर्फ बेंदा पुत्र मुन्नू गिहार निवासी गांधीनगर, ततवीर पुत्र रामचरन निवासी मनोहरनगर, अर्चित पुत्र दाताराम निवासी भुड़िया भेड़ा, दलसिंह पुत्र आशाराम निवासी भुड़िया भेड़ा एवं वीपी पुत्र आशाराम निवासी भुड़िया भेड़ा शामिल है। इन आरोपियों पर विभिन्न प्रकार के आपराधिक अभियोग दर्ज है।
[27/12, 6:33 pm] खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद:
शराब पीकर चला रहे युवक ने भागवत कथा में घुसाई कार एक मरा तीन घायल।
फर्रुखाबाद --नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव सादिकपुर में सड़क किनारे चल रही भागवत में एक अनियंत्रित कार घुस जाने से एक भागवत श्रोता की मौत हो गई। वहीं 3 अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए फर्रुखाबाद लोहिया अस्पताल ले जाया गया।
फर्रुखाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार नंबर UP 87 M 0009 अचानक सड़क किनारे हो रही भागवत में जा घुसी जिससे सादिकपुर निवासी मुकेश कुमार उम्र 30 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक मुकेश के 3 बच्चे भी है।
वही 3 अन्य लोग घायल भी हुए है।।गुस्साए ग्रामीणो ने फर्रुखाबाद कायमगंज मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया।मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष नवाबगंज वेद प्रकाश पाण्डेय ने स्तिथि को संभालते हुए जाम लगाए ग्रामीणो को समझाकर जाम खुलवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कार चालक नशे की हालत में थे। हालांकि बाद में स्थिति को देखते हुए मौके पर अन्य अधिकारीगण भी पहुंच गए। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर मार्ग जाम किया था।
[27/12, 7:09 pm] खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद:
डीएम साहब ने किया साहस इंडिया की नेकी की दिवार का उद्घाटन
फर्रुखाबाद --जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में साहस इण्डिया ग्रुप द्वारा बंधन वाटिका गेस्ट हाऊस फर्रुखाबाद में नेकी की दीवार कार्यक्रम का आयोजन हुआ ! उसमें बोलते हुए जिला अधिकारी ने कहा उक्त कार्यक्रम का बड़े स्तर पर प्रचार प्रसार कर समृद्ध परिवार को भी इसमें जोड़ा जाए। ताकि अधिक से अधिक गरीब एवं जरूरतमंदों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। शीत लहर से बचने हेतु इस कार्यक्रम में गरीबो एवं जरूरतमन्दों को जैकिट, कंम्बल गर्म बस्त्र वितरित किए गए !
शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई शहर में जुमे की नमाज
फर्रुखाबाद --जुमे की नमाज को लेकर उपद्रव प्रभावित इलाके में गुरुवार की रात से ही पुलिस तैनात है। शुक्रवार को सुबह होने के साथ ही चौकसी और बढ़ा दी गई है।
संवेदनशील इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस पूरे इलाके में कदमताल करती रही। ड्रोन कैमरों से छतों पर नजर रखी जा रही है। नगर के नेहरु रोड स्थित जामा मस्जिद और टाउनहाल तिराहे पर स्थित काजी जी की मस्जिद के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। शहर के बाकी हिस्सों में भी पुलिस सतर्कता बरत रही है। मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के खास इंतजाम हैं। बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में बीते शुक्रवार को शहर में विरोध के नाम बबाल और पत्थराव किया गया था। जिसके बाद पुलिस नें हल्का बल प्रयोग कर बबालियों को खदेड़ दिया। तकरीबन 400 सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। शुक्रवार को पुन: नवाज के चलते जिलाधिकारीमानवेन्द्र सिंह, एसपी डॉ0 अनिल कुमार मिश्रा, एएसपी त्रिभुवन सिंह, एडीएम विवेक श्रीवास्तव, एसडीएम सदर अनिल कुमार, नगर मजिस्ट्रेट रत्न प्रिया, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ भारी पुलिस व पीएसी बल के साथ सुरक्षा का जायजा लेते रहे। मस्जिदो में ड्रोन कैमरे से पुलिस नें नजर रखी। जिससे आरोपी सहमे रहे। किसी बबाल को देखते हुए पुलिस को जगह-जगह तैनात कर दिया गया था। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नेहबानी को देखते हुए माहौल शांतिपूर्ण रहा। जिससे पुलिस नें राहत की साँस ली। पुलिस द्वारा लिखाये गये मुकदमे में नामजद के साथ सैकड़ो अज्ञात भी है। यह वही लोग है जिन्हें नबाज के बाद पुलिस नें आरोपी बनाया है। गिरफ्तारी के भय से लोग मस्जिदों में नबाज पढने नही गये। वमुश्किल 20 प्रतिशत लोग ही नबाज पढने पंहुचे । उन्होंने अमन और शांति दुआ की।
[27/12, 6:25 pm] खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: 19 अपराधियों को डीएम ने किया जिला बदर
फर्रुखाबाद-- जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के निर्देश पर 19 अपराधियों पर जिला बदर की कार्यवाही की गई है।
थाना पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर 19 अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की गई है। जिनमें उमेश पुत्र नरसिंह, मनोज पुत्र नरसिंह, मुकेश पुत्र नरसिंह, वेदपाल पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम गंगलई, अनुज पुत्र मैकू निवासी दलेलगंज, देवसिंह पुत्र जनक सिंह निवासी मुरैठी, राहुल पुत्र चन्द्रपाल निवासी सिविललाइन, अनार सिंह पुत्र रामसिंह यादव निवासी ऊगरपुर, धर्मेन्द्र उर्फ डीके पुत्र बेचेलाल निवासी कतरौली पट्टी, रत्नेश शाह पुत्र देवसिंह लकूला बाग, राजेश यादव पुत्र इन्द्रसेन निवासी बघौना, धर्मराज पुत्र रामनिवास निवासी नगला खरू, जदुनाथ उर्फ पप्पू सुखराम निवासी करनपुरघाट, चौबे उर्फ चौहान पुत्र जुगनू उर्फ जुगुलकिशोर निवासी गांधीनगर तकीपुर, धमेन्द्र उर्फ बेंदा पुत्र मुन्नू गिहार निवासी गांधीनगर, ततवीर पुत्र रामचरन निवासी मनोहरनगर, अर्चित पुत्र दाताराम निवासी भुड़िया भेड़ा, दलसिंह पुत्र आशाराम निवासी भुड़िया भेड़ा एवं वीपी पुत्र आशाराम निवासी भुड़िया भेड़ा शामिल है। इन आरोपियों पर विभिन्न प्रकार के आपराधिक अभियोग दर्ज है।
[27/12, 6:33 pm] खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद:
शराब पीकर चला रहे युवक ने भागवत कथा में घुसाई कार एक मरा तीन घायल।
फर्रुखाबाद --नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव सादिकपुर में सड़क किनारे चल रही भागवत में एक अनियंत्रित कार घुस जाने से एक भागवत श्रोता की मौत हो गई। वहीं 3 अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए फर्रुखाबाद लोहिया अस्पताल ले जाया गया।
फर्रुखाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार नंबर UP 87 M 0009 अचानक सड़क किनारे हो रही भागवत में जा घुसी जिससे सादिकपुर निवासी मुकेश कुमार उम्र 30 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक मुकेश के 3 बच्चे भी है।
वही 3 अन्य लोग घायल भी हुए है।।गुस्साए ग्रामीणो ने फर्रुखाबाद कायमगंज मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया।मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष नवाबगंज वेद प्रकाश पाण्डेय ने स्तिथि को संभालते हुए जाम लगाए ग्रामीणो को समझाकर जाम खुलवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कार चालक नशे की हालत में थे। हालांकि बाद में स्थिति को देखते हुए मौके पर अन्य अधिकारीगण भी पहुंच गए। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर मार्ग जाम किया था।
[27/12, 7:09 pm] खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद:
डीएम साहब ने किया साहस इंडिया की नेकी की दिवार का उद्घाटन
फर्रुखाबाद --जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में साहस इण्डिया ग्रुप द्वारा बंधन वाटिका गेस्ट हाऊस फर्रुखाबाद में नेकी की दीवार कार्यक्रम का आयोजन हुआ ! उसमें बोलते हुए जिला अधिकारी ने कहा उक्त कार्यक्रम का बड़े स्तर पर प्रचार प्रसार कर समृद्ध परिवार को भी इसमें जोड़ा जाए। ताकि अधिक से अधिक गरीब एवं जरूरतमंदों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। शीत लहर से बचने हेतु इस कार्यक्रम में गरीबो एवं जरूरतमन्दों को जैकिट, कंम्बल गर्म बस्त्र वितरित किए गए !
No comments