Breaking News

फर्रूखाबाद: रेल्वे अधिकारीयों के समक्ष रखी सांसद ने समस्याएं फ़र्रुख़ाबाद --आज आयोजित रेलवे समिति की बैठक में सांसद मुकेश राजपूत ने रेल्वे अधिकारीयों के समझ जनता की समस्या रख उनके समाधान के बारे में कहा जिसे रेल्वे अधिकारीयों ने गौर से सुन उस पर अमल करने का सांसद को भरोसा दिलाया

[26/12, 4:28 pm] खोज जारी है. जि० संवाददाता: फरुखाबाद

रेल्वे अधिकारीयों के समक्ष रखी सांसद ने समस्याएं फ़र्रुख़ाबाद --आज आयोजित रेलवे समिति की बैठक में सांसद मुकेश राजपूत ने रेल्वे अधिकारीयों के समझ जनता की समस्या रख उनके समाधान के बारे में कहा जिसे रेल्वे अधिकारीयों ने गौर से सुन उस पर अमल करने का सांसद को भरोसा दिलाया! इस मीटिंग पर राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ व समस्त जनपद फर्रुखाबाद के क्षेत्रीय विधायक गण सम्मिलित हुए एवं उन सभी ने भी जनपद की रेलवे से संबंधित समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया एवं फ़र्रुख़ाबाद से होकर कुछ नई गड़ियाँ चलवाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए ! ========================================[26/12, 4:40 pm] खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: पुलिस नहीं रोक पा रही क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियां फर्रुखाबाद--थाना क्षेत्र जहानगंज में लगातार हो रही चोरियों को पुलिस नहीं रोक पा रही है ! कल कस्बे की एक कपड़े की दुकान के ताले तोड़ लाखों की चोरी हुई थी जिसका कोई सुराग पुलिस ढूंढ नहीं पाई थी उससे पहले आज फिर कस्बे से लगे ककरैया गाँव में चोरों ने एक घर में हाथ साफ कर दिया चोर इतने हरामखोर निकले की उस घर की बच्ची की गोलक तोड़कर उसमें रखे पैसे भी निकाल ले गए ! ======================================= [26/12, 5:11 pm] खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद:

भाजयुमो ने किया रुपेश गुप्ता का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान फर्रुखाबाद --आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भाजपा रूपेश गुप्ता का स्वागत कार्यक्रम पार्टी कार्यालय आवास विकास में किया !भाजयुमो जिला अध्यक्ष मयंक बुंदेला ने श्रीराम की मूर्ति देकर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रुपेश गुप्ता का स्वागत किया !इस स्वागत कार्यक्रम में लोकसभा फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत , निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत , निवर्तमान जिलाउपाध्यक्ष भास्कर दत्त द्विवेदी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष मयंक बुंदेला, शिवम दुबे, पियूष त्रिपाठी, गुंजन अग्निहोत्री आदि लोग उपस्थित रहे। ======================================= [26/12, 5:35 pm] खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद:
अल्पसंख्यको को CAA एवं NRC को लेकर जागरूक किया फर्रुखाबाद --नगर मजिस्ट्रेट रत्नप्रिया सीओ सिटी मन्नीलाल गौड एवं शहर कोतवाल देवेंद्र कुमार दुबे ने कोतवाली फर्रुखाबाद में अल्पसंख्यकों को नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में व्यापक जानकारी दी। सभी लोगों को सीएए के बारे में पत्रक देकर समझाया गया जिसमें कहा गया कि यह कानून सिर्फ नागरिकता देने के लिए है किसी की नागरिकता छीनने का अधिकार इस कानून में नहीं है। भारत के अल्पसंख्यकों विशेषकर मुसलमानों को सीएएसए से कोई अहित नहीं है सीएए से देश के नागरिकों की नागरिकता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। यह कानून किसी भी भारतीय हिंदू मुसलमान आदि को प्रभावित नहीं करेगा इस कानून में पाकिस्तान अफगानिस्तान एवं बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न से प्रताड़ित शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी जाएगी। बैठक में कांग्रेसी नेता एवं व्यापारी इस्लाम चौधरी, वसीमुज्जमा खाँ, सभासद आफताव असलम अंसारी, अतुल शंकर द्विवेदी, आलोक मिश्रा, पप्पन मियां पुत्तन मियां पूर्व ब्लाक प्रमुख कैलाश कटियार अफरोज आलम आदि लोग मौजूद रहे। इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार दुबे ने नगर में भ्रमण कर अल्पसंख्यकों को सीए का पत्रक देकर उन्हें नागरिकता संशोधन अधिनियम की जानकारी दी। थाना मऊदरवाजा पुलिस ने भी नगर में भ्रमण कार अल्पसंख्यकों को नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में जागरूक किया।

No comments