Breaking News

S.S.S.S.J.L.S.Vidya Mandir/ विद्या मंदिर के प्रबंधक मंसाराम राजपूत शासन को खुलेआम चैलेंज कर रहे हैं। शीतलहर के चलते उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर जिला अधिकारी हरदोई ने जनपद के सभी स्कूलों में छुट्टी के दिए आदेश। इसके विपरीत में जिला अधिकारी के निर्देश के बाद भी जनपद हरदोई में स्कूलों ने मनमाने ढंग से खोले स्कूल

ब्रेकिंग न्यूज


 S.S.S.S.J.L.S.Vidya Mandir/ विद्या मंदिर के प्रबंधक मंसाराम राजपूत शासन को खुलेआम चैलेंज कर रहे हैं। शीतलहर के चलते उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर जिला अधिकारी हरदोई ने जनपद के सभी स्कूलों में छुट्टी के दिए आदेश। इसके विपरीत में जिला अधिकारी के निर्देश के बाद भी जनपद हरदोई में स्कूलों ने मनमाने ढंग से खोले स्कूल लगता है जिलाधिकारी के निर्देश का स्कूलों पर नहीं हुआ कोई असर।। देखिए कितने निडर शासन को व जिलाधिकारी को खुली चुनौती दे रहे हैं जनपद के कुछ विद्यालयों के प्रधानाध्यापक इसी कड़ी में जनपद के एक स्कूल यश यश यश विद्या मंदिर के प्रबंधक मनसाराम राजपूत ने भी बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करना जारी रखा ।।। 

अब: देखते हैं जिला अधिकारी महोदय इन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के खिलाफ क्या करते हैं कार्रवाई।।।

तहसील बिलग्राम के अंतर्गत आने वाला गांव चपरतला मैं SSSSJL विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मंसाराम राजपूत

शासन प्रशासन की खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां जबकि शासन के निर्देश पर शीतलहर की छुट्टी का आदेश जिलाधिकारी महोदय ने कर दिया था।। फिर भी प्रशासन को खुलेआम दे रहे चुनौती।। और प्रशासन से प्राइमरी तक है मानता इसके बावजूद भी इंटर तक चला रहे विद्यालय देखिए कितने बेखौफ हैं यहां के तानाशाह प्रधानाध्यापक इनको नहीं है प्रशासन शासन का कोई भी डर।। अवैध तरीके से चला रहे हैं स्कूल।।।

जबकि शासन से इनको इंग्लिश मीडियम कक्षा 5 तक की मान्यता प्राप्त है लेकिन इंटरमीडिएट तक चलाते हैं स्कूल शासन प्रशासन को खुलेआम चैलेंज कर रहे हैं। प्रधानाध्यापक मंसाराम राजपूत।।।

उत्तर प्रदेश : के - जनपद - हरदोई से: बड़ी खबर।।
संवाद सूत्र UP: से: उदय सिंह के साथ/ आलोक सिंह : खोज जारी है. न्यूज चैनल  की: खास खबर:

No comments