Breaking News

ब्रेकिंग न्यूज: हरदोई से बड़ी खबर: [28/12, 3:20 pm] ग्राम प्रधान चौधरियांपुर सतीश कश्यप के द्वारा अवैध तरीके से निर्माण कार्य जारी है।।। तहसील सवायजपुर ब्लाक हरपालपुर थाना अरवल के अंतर्गत आने वाला गांव सुरजनापुर बरान में चल रहा अवैध स्कूल ।।। जैसा कि आपको बताएं थाना सुरसा के अंतर्गत आने वाला गांव अंटवा मजरा अधनरा गांव में खेत में खड़ी फसल दबंगों ने पलटबा दी न्यायालय के शासनादेश को ताक पर रख दिया पीड़ित ने डीएम को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।।।

ब्रेकिंग न्यूज: हरदोई से बड़ी खबर:

[28/12, 3:20 pm] 
ग्राम प्रधान चौधरियांपुर सतीश कश्यप के द्वारा अवैध तरीके से निर्माण कार्य जारी है।


जैसा कि आपको बताएं तहसील बिलग्राम के के अंतर्गत आने वाला गांव चौधरियापुर के ग्राम प्रधान सतीश कश्यप के द्वारा अवैध तरीके से तालाब की जमीन पर श्मशान घाट बनाया जा रहा है इस पर प्रार्थी ने कई बार जिलाधिकारी महोदय को अवगत भी कराया है लेकिन जिलाधिकारी महोदय ने आदेश भी कर दिया है लेकिन अभी तक निर्माण कार्य चालू है देखिए प्रधान किस तरीके से मानव के अधिकारों का हनन कर रहा है इस पर शासन प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं।।।

[28/12, 7:33 pm]
तहसील सवायजपुर  ब्लाक हरपालपुर  थाना अरवल  के अंतर्गत  आने वाला गांव सुरजनापुर  बरान में  चल रहा अवैध स्कूल।

जबकि  शासन  से  हाई स्कूल  तक की मान्यता प्राप्त है  जबकि  शासन प्रशासन की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है  योगी सरकार को दे रहा है चकमा बच्चों का  भविष्य भी  खतरे में डाल रहा है जबकि  प्रेस की टीम आज वहां पर पहुंची देखा  तो  बच्चे  खेलते हुए नजर आए  यही  बच्चों के साथ में खिलवाड़ कर रहे हैं प्रबंधक देशराज पाल रामकिशोर स्मारक इंटर कॉलेज सुरजनापुर बरान तहसील सवायजपुर जनपद हरदोई मैं अवैध स्कूल चलाते हैं इनको शासन प्रशासन का कोई खौफ नहीं है और कहते हैं प्रेस के लोगों से तुम्हें जो भी करना है वह कर लो जाकर हम नहीं डरते हैं किसी चीज से हम अपनी यूं ही मनमानी करेंगे और कहते हैं कि तुमने हमारे खिलाफ अगर न्यूज़ चलाई तो हम तुम्हारे खिलाफ मुकदमा लिखवा देंगे।।।

[28/12, 8:30 pm]
जैसा कि आपको बताएं थाना सुरसा के अंतर्गत आने वाला गांव अंटवा मजरा अधनरा गांव में खेत में खड़ी फसल दबंगों ने पलटबा दी न्यायालय के शासनादेश को ताक पर रख दिया पीड़ित ने डीएम को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
निवासी अधनरा अजीत सिंह ने डीएम को शिकायती पत्र में लिखा है कि गांव में उनकी जमीन है इस पर उनकी गेहूं की फसल खड़ी थी इस पर बदरुद्दीनपुर वह   तोंदबल गांव निवासी कमल किशोर उर्फ कमलू जबरन कब्जा कर लिया है राजस्व निरीक्षक स्थानीय पुलिस ने भी दबंगों की मदद की जबकि उपरोक्त जमीन पर चल रहा बाद राजस्व परिषद न्यायालय लखनऊ में विचाराधीन है जिसमें स्थगन आदेश पारित किया गया डीएम ने मामले को उपजिलाधिकारी से जांच कराकर न्यायोचित।।।

उदयवीर सिंह संवाद सूत्र यूपी: के साथ/ आलोक सिंह: संवाद सूत्र: यूपी: के जनपद- हरदोई: से: खोज जरी है... न्यूज: चैनल: की: खास खबर:

No comments