फर्रूखाबाद: सर्दी के सितम के आगे भी लेखपालों का धरना जारी ।।। फरुखाबाद: डीएम ने किया रामनगरिया परिसर का स्थलीय निरक्षण ।।।
[28/12, 5:37 pm] खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद:
सर्दी के सितम के आगे भी लेखपालों का धरना जारी
फर्रुखाबाद --जिलाध्यक्ष सैदमीर खाँ की अध्यक्षता में चल रहा धरना प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा। खण्ड मंत्री कानपुर मण्डल अशोक यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष इटावा बलवीर सिंह यादव व संजीव कुमार यादव तहसील अध्यक्ष इटावा ने धरने में शिरकत की और साथियों की हौसलाफजाई की। खण्ड मंत्री अशोक यादव ने प्रदर्शनरत लेखपालों से कहा दमनात्मक कार्यवाहियों से घबराने की आवश्यकता नहीं है। बगैर शासनादेश लिये लेखपाल काम पर नहीं लौटेंगे। खण्ड मंत्री की उपस्थिति में लेखपालों को सम्बोधित करते हुए कायमगंज अध्यक्ष डॉ.अजय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा संगठन से वार्ता किये जाने की आवश्यकता थी। परन्तु सरकार ने उत्पीडऩात्मक रवैया अपनाया, जो कतई स्वीकार्य नहीं है। अधिकारियों से हुई वार्ता में संघ के पदाधिकारियों द्वारा अवगत करा दिया गया है कि यह प्रदेश स्तर की हड़ताल है। प्रान्तीय निर्देशों के उपरान्त ही समाप्त होगी। इससे पूर्व चल रहे आंदोलन को समाप्त नहीं किया जा सकता।
धरना-प्रदर्शन के दौरान आंदोलनरत लेखपालों ने भुने हुए आलू का आनन्द लिया। भीषण ठण्ड में आंदोलनकारियों का जोश ठण्डा नहीं हुआ। लेखपालों ने साफ तौर पर कहा बिना मांगें माने आंदोलन समाप्त नहीं किया जायेगा। शासन को वार्ता कर जनहित में उचित निर्णय लेना चाहिए। धरने के दौरान जाहर सिंह, अमित प्रताप सिंह, सोनपाल, अवनीश कुमार शाक्य, सदैव यादव, अजय त्रिपाठी, अजय त्रिपाठी, अविनाश, अजीत गुप्ता, सीरेन्द्र सिंह, पवन यादव, सह जिला मीडिया प्रभारी रघुवंश कुमार सिंह सहित तमाम लेखपाल मौजूद रहे।
[28/12, 6:47 pm] खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद:
डीएम ने किया रामनगरिया परिसर का स्थलीय निरक्षण
फर्रुखाबाद --मेला श्रीरामनगरिया के शुभारम्भ को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह ने मेला श्री रामनगरिया परिसर का स्थलीय निरीक्षण कर हो रहे कार्य का जायजा लिया वहां चल रही तैयारी व्यवस्थाओं का भी निरिक्षण किया ।
मेला परिसर में शुभारम्भ से पूर्व ही पूर्ण व्यवस्थाए कराने के दिए दिशा निर्देश एवं मेला शुरू होने से पूर्व घाटों पर साफ—सफाई कराने के भी निर्देश दिए तथा कल्पवासियों को नहीं होनी चाहिए किसी प्रकार की असुविधा इसका भी ध्यान रखने को सख्ती से पालन करने को कहा !
सर्दी के सितम के आगे भी लेखपालों का धरना जारी
फर्रुखाबाद --जिलाध्यक्ष सैदमीर खाँ की अध्यक्षता में चल रहा धरना प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा। खण्ड मंत्री कानपुर मण्डल अशोक यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष इटावा बलवीर सिंह यादव व संजीव कुमार यादव तहसील अध्यक्ष इटावा ने धरने में शिरकत की और साथियों की हौसलाफजाई की। खण्ड मंत्री अशोक यादव ने प्रदर्शनरत लेखपालों से कहा दमनात्मक कार्यवाहियों से घबराने की आवश्यकता नहीं है। बगैर शासनादेश लिये लेखपाल काम पर नहीं लौटेंगे। खण्ड मंत्री की उपस्थिति में लेखपालों को सम्बोधित करते हुए कायमगंज अध्यक्ष डॉ.अजय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा संगठन से वार्ता किये जाने की आवश्यकता थी। परन्तु सरकार ने उत्पीडऩात्मक रवैया अपनाया, जो कतई स्वीकार्य नहीं है। अधिकारियों से हुई वार्ता में संघ के पदाधिकारियों द्वारा अवगत करा दिया गया है कि यह प्रदेश स्तर की हड़ताल है। प्रान्तीय निर्देशों के उपरान्त ही समाप्त होगी। इससे पूर्व चल रहे आंदोलन को समाप्त नहीं किया जा सकता।
धरना-प्रदर्शन के दौरान आंदोलनरत लेखपालों ने भुने हुए आलू का आनन्द लिया। भीषण ठण्ड में आंदोलनकारियों का जोश ठण्डा नहीं हुआ। लेखपालों ने साफ तौर पर कहा बिना मांगें माने आंदोलन समाप्त नहीं किया जायेगा। शासन को वार्ता कर जनहित में उचित निर्णय लेना चाहिए। धरने के दौरान जाहर सिंह, अमित प्रताप सिंह, सोनपाल, अवनीश कुमार शाक्य, सदैव यादव, अजय त्रिपाठी, अजय त्रिपाठी, अविनाश, अजीत गुप्ता, सीरेन्द्र सिंह, पवन यादव, सह जिला मीडिया प्रभारी रघुवंश कुमार सिंह सहित तमाम लेखपाल मौजूद रहे।
[28/12, 6:47 pm] खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद:
डीएम ने किया रामनगरिया परिसर का स्थलीय निरक्षण
फर्रुखाबाद --मेला श्रीरामनगरिया के शुभारम्भ को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह ने मेला श्री रामनगरिया परिसर का स्थलीय निरीक्षण कर हो रहे कार्य का जायजा लिया वहां चल रही तैयारी व्यवस्थाओं का भी निरिक्षण किया ।
मेला परिसर में शुभारम्भ से पूर्व ही पूर्ण व्यवस्थाए कराने के दिए दिशा निर्देश एवं मेला शुरू होने से पूर्व घाटों पर साफ—सफाई कराने के भी निर्देश दिए तथा कल्पवासियों को नहीं होनी चाहिए किसी प्रकार की असुविधा इसका भी ध्यान रखने को सख्ती से पालन करने को कहा !
No comments