Breaking News

आज: दिनांक 29दिसम्बर 2019 को सवाजपुर के हाइवे हरपालपुर के पास बदरीपूर्वा में टेंट लगा के लोगों को चाय बिस्कुट कम्बल टीशर्ट आदि का वितरण करवाया गया

[29/12, 8:50 pm] राजर्बधन सिंह (राजू)एड0: समाजसेवी।।


आज: दिनांक 29दिसम्बर 2019 को सवाजपुर के हाइवे हरपालपुर के पास बदरीपूर्वा में टेंट लगा के लोगों को चाय बिस्कुट कम्बल टीशर्ट आदि का वितरण करवाया गया
मिसंन आत्मसनतुष्टि के तहत विवेक कुमार सिंह ज़िलामंत्री विश्वहिंदू परिषद सुनील सिंह सुधीर सिंह सत्यनाम कुशवाहाँ सुखदेव सिंह रजनेस रामसेवक अशोक अजीत अवधकिशोर मेनेजर स्वयंबर सिंह सचिन मोहित अंकित अभीमन्यू अनुज सुभाष राजपूत रामसहाय सक्सेना व कई अन्य लोग मोजूद रहें
इस अवसर पर राजवर्धन सिंह राजू ने कहा की इस सर्दी में आम आदमी का जीवन पूरी तरह से अब्यबस्थित हो रहा हे सरकार को ज़रूरत मंद लोगों के लिए कम्बल स्वेटर आदि की बयबस्था करवानी चाहिए व जगह जगह पर अलाव आदि की भी ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए व सभी सक्षम लोगों को भी मुहिम चला के ज़रूरतमंद ग़रीबों के लिए आगे आना चाहिए।।।


[29/12, 8:50 pm] राजर्बधन सिंह (राजू)एड0: कल दिनांक

30 दिसम्बर से सर्दी राहत रथ मिसंन आत्मसंतुष्टि के तहत निकल रहा हे जिसमें ग़रीब लाचार व ज़रूरत मंद लोगों के लिए कम्बल स्वेटर दस्ताने मोज़े गर्म चाय बिस्कुट आदि की व्यवस्था की गई हे इस रथ को नटवीर पुलिया धर्मशाला रोड से रवाना किया जाएगा जो लगातार संहर की सड़कों पर रात दिन रहेगा हमारी आप लोगों से बिनती की अपना आशीर्वाद व मर्गदर्शन देने की कृपा करे
समय 1 बजे दिन सोमवार
स्थान  नटवीर पुलिया धर्मशाला रोड हरदोई

संपादक: सिंह चौहान: खोज जारी है. न्यूज: चैनल: की खास रिपोर्ट:

No comments