Breaking News

जिला रिपोर्टर रामजी शर्मा की रिपोर्ट

[29/12, 9:48 am] उदयवीर सिंह संवाद सूत्र यूपी खोज जारी है. न्यूज़ चैनल: खोज जारी है न्यूज़: चैनल:

जिला रिपोर्टर रामजी शर्मा की रिपोर्ट                                    सुरसा थाना पुलिस ने दुष्कर्म व एस सी एस टी एक्ट आदि विभिन्न धाराओं में वांछित फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया व बरामद किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया             सुरसा थाना प्रभारी राजकरन शर्मा जी ने बताया की बिहार प्रदेश के चंपारन जिले के अंतगर्त थाना बेतिया गांव शिकार पुर निवासी अभियुक्त फैजुल्ला साहिल पुत्र अकबर दिवान जो की दुष्कर्म पास्कों व एस सी एस टी एक्त आदि धाराओं में फरार वांछित था जिसको सुरसा पुलिस ने सेमरा चौराहा के पास से मय किशोरी सहित गिरफ्तार कर लिया अभियुक्त को विभिन्न धाराओं में पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया और किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया ।


[29/12, 10:52 am] उदयवीर सिंह संवाद सूत्र यूपी खोज जारी है. न्यूज़ चैनल: ब्रेकिंग न्यूज़
ग्राम प्रधान चौधरियांपुर सतीश कश्यप के द्वारा अवैध तरीके से निर्माण कार्य जारी है।।
जैसा कि आपको बताएं तहसील बिलग्राम के के अंतर्गत आने वाला गांव चौधरियापुर के ग्राम प्रधान सतीश कश्यप के द्वारा अवैध तरीके से तालाब की जमीन पर श्मशान घाट बनाया जा रहा है इस पर प्रार्थी ने कई बार जिलाधिकारी महोदय को अवगत भी कराया है लेकिन जिलाधिकारी महोदय ने आदेश भी कर दिया है लेकिन अभी तक निर्माण कार्य चालू है देखिए प्रधान किस तरीके से मानव के अधिकारों का हनन कर रहा है इस पर शासन प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं

उत्तर प्रदेश से संवाद ।


[29/12, 8:41 pm] उदयवीर सिंह संवाद सूत्र यूपी खोज जारी है. न्यूज़ चैनल:
नींव खुदाई के दौरान घड़ों में मिला खजाना, प्रशासन ने कब्जे में लिया
हरदोई-- जनपद में एक रिटायर्ड शिक्षक के घर की नींव की खुदाई के दौरान घड़ों में ज्वेलरी और पुराने सिक्के मिलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जमीन से निकले खजाने  की सूचना स्थानीय पुलिस और राजस्व अधिकारी को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम की निगरानी में ज्वेलरी और चांदी के सिक्कों को सील कर दिया गया. अब सोने के आभूषणों और चांदी के सिक्कों को जांच के लिए पुरातत्व विभाग भेजा गया है. जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि यह गहने और सिक्के कितने पुराने हैं और इनका ऐतिहासिक महत्व क्या है.
खुदाई के दौरान सोने के आभूषण और चांदी के सिक्के मिलने का यह मामला जिले के कोतवाली बिलग्राम इलाके के मोहल्ला बजरिया का है, जहां के रहने वाले शोभित गुप्ता रिटायर्ड शिक्षक हैं. वह अपना घर बनवाने के लिए नींव की खुदाई करा रहे थे. नींव की खुदाई के दौरान अचानक चांदी के सिक्के और लगभग डेढ़ किलो सोने की ज्वेलरी निकली. जिसके बाद खुदाई का काम बंद कर दिया गया. इस बीच किसी ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस और एसडीएम बिलग्राम मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. खुदाई में मिले पुराने सोने की ज्वेलरी और चांदी के सिक्कों को सील कर दिया गया. अब चांदी के सिक्कों और सोने की ज्वेलरी को पुरातत्व विभाग भेजा गया है, ताकि यह पता चल सके कि यह ज्वेलरी और सिक्के कितने पुराने हैं और क्या इनका पुरातात्विक महत्व है?
मजदूरों ने खोला खजाने का राज

हरदोई से जिला रिपोर्टर रामजी शर्मा की रिपोर्ट

No comments