बिजली बकायेदार 31 जनवरी तक करा सकेगें पंजीकरण फर्रुखाबाद-
बिजली बकायेदार 31 जनवरी तक करा सकेगें पंजीकरण
फर्रुखाबाद--सूबे के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आसान किस्त योजना की तारीख बढ़ाकर 31 जनवरी कर दी है। यह जानकारी ऊर्जा मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी अकुंश त्रिपाठी के हवाले से अधिशाषी अभियंता शहरी राजेन्द्र बहादुर यादव ने दी।
उन्होनें बताया कि इस योजना के अतंर्गत बकायेदार चार किलो वाट तक के घरेलू कनेक्शनों की बकायेदारी ब्याज माफी के साथ 12 आसान किस्तों में कर सकेगें। जबकि ग्रमीण उपभोक्ताओं केे लिए यह समय सीमा 24 किस्तों के रुप में रखी गई है।
डीवीवीएनएल के शहरी अधिशाषी अभियंता यादव ने राजस्व बकायेदारों से आसान किस्त योजना की बढ़ाई गई समय अवधि का बहुतायित में लाभ उठाने को कहा है।
फर्रुखाबाद--सूबे के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आसान किस्त योजना की तारीख बढ़ाकर 31 जनवरी कर दी है। यह जानकारी ऊर्जा मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी अकुंश त्रिपाठी के हवाले से अधिशाषी अभियंता शहरी राजेन्द्र बहादुर यादव ने दी।
उन्होनें बताया कि इस योजना के अतंर्गत बकायेदार चार किलो वाट तक के घरेलू कनेक्शनों की बकायेदारी ब्याज माफी के साथ 12 आसान किस्तों में कर सकेगें। जबकि ग्रमीण उपभोक्ताओं केे लिए यह समय सीमा 24 किस्तों के रुप में रखी गई है।
डीवीवीएनएल के शहरी अधिशाषी अभियंता यादव ने राजस्व बकायेदारों से आसान किस्त योजना की बढ़ाई गई समय अवधि का बहुतायित में लाभ उठाने को कहा है।
No comments