Breaking News

युवक मंगल दल को सम्मानित किए जाने पर कार्यकर्ताओं ने जताया हर्ष।



युवक मंगल दल को सम्मानित किए जाने पर कार्यकर्ताओं ने जताया हर्ष।
राबर्टसगंज नगर के विवेकानंद प्रेक्षागृह में राष्ट्रीय कवयित्री डॉ0 रचना तिवारी के पांचवें काव्य संग्रह  ज़िन्दा खत के विमोचन समारोह के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में युवा गतिविधियों एंव समाज सेवा के क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए युवक मंगल दल के जिलाध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी एंव टीम के सदस्यों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बालीबुड फ़िल्म लेखक, निर्माता व निर्देशक इकबाल दुर्रानी के द्वारा सम्मानित किया गया।संगठन को सम्मान मिलने से कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष है।जनपद स्तर,ब्लॉक स्तर,न्याय पंचायत स्तर व पंचायत इकाई कार्यकर्ताओ ने इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई दी है।संगठन के जिलाध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी व जिला मंत्री ने कहा कि समाजसेवा में हम समाज से कुछ लेते नहीं बल्कि हमेशा यह प्रयास रहता है कि समाज को कुछ दिया जाये।ऐसे में यदि हमे कहीं सम्मान मिल जाता है तो निश्चय ही उससे हमारा उत्साह बढ़ता है और कार्य करने के लिए ऊर्जा भी बढ़ती है।उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी हस्ती के हांथो सम्मान प्राप्त करना एक अलग ही अनभूति की प्राप्ति है और यह हमारे जीवन के अमूल्य पलों में शुमार हो गया है।उन्होंने साहित्यकार,गीतकार रचना तिवारी व आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप मे पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी,चैयरमैन पिपरी दिग्विजय सिंह,केसी जैन,प्रयागराज की धरती से वरिष्ठ समाजसेवी अशोक पाठक,जौनपुर से डॉ0 अरविन्द मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने किया।उक्त अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रजनीश कुमार पाण्डेय,सदर ब्लॉक प्रभारी साहिद खान,सह प्रभारी श्यामसुंदर मौर्या,घोरावल के प्रभारी शशांक द्विवेदी,सह-प्रभारी अजीत पटेल,चतरा के प्रभारी नवीन सिंह,सह-प्रभारी चन्द्रभान गुप्ता,नगवां के प्रभारी शैलेश केशरी,चोपन के प्रभारी सुरेन्द्र सिंह,सह-प्रभारी कुनाल श्रीवास्तव,म्योरपुर के प्रभारी देवनारायण ओझा,सह-प्रभारी भाष्कर,बभनी के प्रभारी ईश्वर प्रसाद,सह-प्रभारी संदीप गुप्ता,न्याय पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र मौर्या आदि ने हर्ष व्यक्त किया।।।

राबर्टसगंज: संवाद सूत्र (U.P) से: आलोक सिंह के साथ/ संवाद सूत्र (U.P) से: उदयवीर सिंह जिला ब्यूरो: खोज जारी है. न्यूज चैनल : से: कुलदीप सिंह: की: खास रिपोर्ट।

No comments