पहली बार फर्रुखाबाद तक आया ट्रायल बिधुत इंजन फर्रुखाबाद --कानपुर से फर्रुखाबाद तक बिछायी गयी विद्युत लाइन से चलित इंजन पहली बार दौड़ा। रेलवे सूत्रों ने बताया कि विद्युत लाइन में कहीं कोई बाधा नहीं दिखी।
[24/12, 3:57 pm] खोज जारी है. फरुखाबाद: जिला- संवाददाता।
पहली बार फर्रुखाबाद तक आया ट्रायल बिधुत इंजन
फर्रुखाबाद --कानपुर से फर्रुखाबाद तक बिछायी गयी विद्युत लाइन से चलित इंजन पहली बार दौड़ा। रेलवे सूत्रों ने बताया कि विद्युत लाइन में कहीं कोई बाधा नहीं दिखी।
आपको बता दें फर्रुखाबाद से कासगंज तक इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलाने के लिए विद्युत लाइन दौड़ाई जा चुकी है। मथुरा से फर्रुखाबाद तक तो ट्रायल हो चुका था, लेकिन कानपुर से फर्रुखाबाद तक ट्रायल नहीं हो पाया था। सूत्रों ने बताया था कि नेकपुर ओवरब्रिज पर कुछ दिक्कतें आ रही थीं। सोमवार को पहली बार विद्युत चलित इंजन बतौर ट्रायल कानपुर से फर्रुखाबाद तक दौड़ा। रेलवे लाइन से दौडऩे वाला इंजन कौतूहल का विषय बना रहा। जगह-जगह रोककर रेल इंजन ने विद्युत लाइन को जांचा। इंजन को देखने के लिए यात्रियों के अलावा नेकपुर पुल के निकट बड़ी संख्या में राहगीरों की भीड़ लगी देखी गई। इंजन को काफी देर तक ओवर ब्रिज के निकट खड़ा रखा गया। उसके बाद धीरे से आगे बढ़ाया गया और कानपुर के लिए वापस चला गया। सूत्र बताते हैं कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो जनवरी माह में फर्रुखाबाद से विद्युत ट्रेनें चलना शुरू हो जाएंगी।
=======================================
[24/12, 6:28 pm] खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: प्रशिक्षण पास 193 नए पुलिस कर्मियों की थानावार हुई नियुक्ति
फर्रुखाबाद--अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर आये 193 महिला व पुरुष आरक्षियों की थानावार तैनाती पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार मिश्रा के द्वारा कर दी गयी।
कोतवाली फर्रुखाबाद को 6 महिला आरक्षी और 20 पुलिस आरक्षी, कोतवाली फतेहगढ़ को 5 महिला आरक्षी और 17 पुरुष आरक्षी, मऊदरवाजा में 6 महिला और 20 पुरुष आरक्षी, कोतवाली मोहम्मदाबाद में 3 महिला और 15 पुरुष आरक्षी, नवाबगंज में 2 महिला और 8 पुरुष आरक्षी, कोतवाली कायमगंज में 3 महिला 14 पुरुष आरक्षी, शमसाबाद में 2 महिला और 10 पुरुष आरक्षी, कंपिल 2 महिला और 8 पुरुष आरक्षी, मेरापुर 2 महिला और 8 पुरुष आरक्षी, अमृतपुर को 2 महिला और 8 पुरुष आरक्षी, राजेपुर में 2 महिला और 8 पुरुष आरक्षी, कमालगंज में 2 महिला और 10 पुरुष आरक्षी व थाना जहानगंज में 2 महिला और 8 पुरुष आरक्षियों की तैनाती की गयी है। इस हिसाब से पूरे जनपद में 39 महिला और 154 पुरुष आरक्षियो की तैनाती हुई है। जिससे अब आपराधियों में पुलिस खौफ कायम करने में कामयाब होगी।
=======================================
[24/12, 6:33 pm] खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: शीतलहर के चलते 30 तक स्कूल बंद का डीएम ने किया आदेश।
फर्रुखाबाद -- जनपद- के विद्यालय आगामी 30 दिसम्बर तक के लिए बंद कर दिये गये है। पूर्व में भी शीत लहर के चलते अवकाश हुआ था। जिसके बाद शासन के निर्देश पर पुन: शीतकालीन अवकाश में बढ़ोत्तरी की गयी है। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द्र जौहर नें विद्यालयों के अवकाश के आदेश जारी कर दिये। बीते दो दिन से सरकार के निर्देश के बाद भी जनपद के विद्यालयों का अवकाश ना होने की चर्चा जोरों पर थी। जिसके चलते डीएम नें फरमान जारी कर दिया। बीएसए ने बताया कि सभी कक्षा 8 तक के विद्यालयों को 30 दिसम्बर तक के लिए बंद कर दिया गया है। लेकिन शिक्षकों के विद्यालय में जाने के आदेश है।
पहली बार फर्रुखाबाद तक आया ट्रायल बिधुत इंजन
फर्रुखाबाद --कानपुर से फर्रुखाबाद तक बिछायी गयी विद्युत लाइन से चलित इंजन पहली बार दौड़ा। रेलवे सूत्रों ने बताया कि विद्युत लाइन में कहीं कोई बाधा नहीं दिखी।
आपको बता दें फर्रुखाबाद से कासगंज तक इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलाने के लिए विद्युत लाइन दौड़ाई जा चुकी है। मथुरा से फर्रुखाबाद तक तो ट्रायल हो चुका था, लेकिन कानपुर से फर्रुखाबाद तक ट्रायल नहीं हो पाया था। सूत्रों ने बताया था कि नेकपुर ओवरब्रिज पर कुछ दिक्कतें आ रही थीं। सोमवार को पहली बार विद्युत चलित इंजन बतौर ट्रायल कानपुर से फर्रुखाबाद तक दौड़ा। रेलवे लाइन से दौडऩे वाला इंजन कौतूहल का विषय बना रहा। जगह-जगह रोककर रेल इंजन ने विद्युत लाइन को जांचा। इंजन को देखने के लिए यात्रियों के अलावा नेकपुर पुल के निकट बड़ी संख्या में राहगीरों की भीड़ लगी देखी गई। इंजन को काफी देर तक ओवर ब्रिज के निकट खड़ा रखा गया। उसके बाद धीरे से आगे बढ़ाया गया और कानपुर के लिए वापस चला गया। सूत्र बताते हैं कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो जनवरी माह में फर्रुखाबाद से विद्युत ट्रेनें चलना शुरू हो जाएंगी।
=======================================
[24/12, 6:28 pm] खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: प्रशिक्षण पास 193 नए पुलिस कर्मियों की थानावार हुई नियुक्ति
फर्रुखाबाद--अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर आये 193 महिला व पुरुष आरक्षियों की थानावार तैनाती पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार मिश्रा के द्वारा कर दी गयी।
कोतवाली फर्रुखाबाद को 6 महिला आरक्षी और 20 पुलिस आरक्षी, कोतवाली फतेहगढ़ को 5 महिला आरक्षी और 17 पुरुष आरक्षी, मऊदरवाजा में 6 महिला और 20 पुरुष आरक्षी, कोतवाली मोहम्मदाबाद में 3 महिला और 15 पुरुष आरक्षी, नवाबगंज में 2 महिला और 8 पुरुष आरक्षी, कोतवाली कायमगंज में 3 महिला 14 पुरुष आरक्षी, शमसाबाद में 2 महिला और 10 पुरुष आरक्षी, कंपिल 2 महिला और 8 पुरुष आरक्षी, मेरापुर 2 महिला और 8 पुरुष आरक्षी, अमृतपुर को 2 महिला और 8 पुरुष आरक्षी, राजेपुर में 2 महिला और 8 पुरुष आरक्षी, कमालगंज में 2 महिला और 10 पुरुष आरक्षी व थाना जहानगंज में 2 महिला और 8 पुरुष आरक्षियों की तैनाती की गयी है। इस हिसाब से पूरे जनपद में 39 महिला और 154 पुरुष आरक्षियो की तैनाती हुई है। जिससे अब आपराधियों में पुलिस खौफ कायम करने में कामयाब होगी।
=======================================
[24/12, 6:33 pm] खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: शीतलहर के चलते 30 तक स्कूल बंद का डीएम ने किया आदेश।
फर्रुखाबाद -- जनपद- के विद्यालय आगामी 30 दिसम्बर तक के लिए बंद कर दिये गये है। पूर्व में भी शीत लहर के चलते अवकाश हुआ था। जिसके बाद शासन के निर्देश पर पुन: शीतकालीन अवकाश में बढ़ोत्तरी की गयी है। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द्र जौहर नें विद्यालयों के अवकाश के आदेश जारी कर दिये। बीते दो दिन से सरकार के निर्देश के बाद भी जनपद के विद्यालयों का अवकाश ना होने की चर्चा जोरों पर थी। जिसके चलते डीएम नें फरमान जारी कर दिया। बीएसए ने बताया कि सभी कक्षा 8 तक के विद्यालयों को 30 दिसम्बर तक के लिए बंद कर दिया गया है। लेकिन शिक्षकों के विद्यालय में जाने के आदेश है।
No comments