Breaking News

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की जयंती पर मरीजों को फल बांटे फर्रुखाबाद ।। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की ।। फर्रूखाबाद: नाली निर्माण कार्य में बाधा डालने पर प्रधान ने ग्रामीणों पर किया केस।।

[25/12, 5:04 pm] खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद:

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की जयंती पर मरीजों को फल बांटे
फर्रुखाबाद -- जहानगंज आज बीजेपी के कार्यकर्ताओ ने  जहानगंज मंडल में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न कवि पं० अटल विहारी वाजपेयी जी की जयन्ती पर सुशाशन दिवस के रुप में मरीजो को प्राथमिक स्वास्थकेन्द्र जहानगंज मे फल वितरण का कार्यक्रम मनाया जिसमे पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष दिनेश कटियार, जुगुल किशोर,  वीरेन्द्र कठेरिया, अजय भारती, अमर सिंह राजपूत, जहानगंज बीजेपी मंडल अध्यक्ष अरविन्द कटियार एवं मंडल के समस्त पदाधिकारी कार्य कर्ता उपस्थित रहे !
=======================================

[25/12, 7:14 pm] खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद:
जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए हो अलग पटल --प्रभारी मंत्री
फर्रुखाबाद--जिले के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने जिलाधिकारी को सलाह दी कि हर जन कल्याण जन कल्याणकारी योजना के लिए एक पटल बनाकर जिम्मेदार अधिकारी की नियुक्ति की जाए। श्री वर्मा डीएन डिग्री कॉलेज में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। श्री वर्मा ने सभी अधिकारियों को सचेत किया कि वह सरकारी योजनाओं की जानकारी पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाएं। योजनाओं की जानकारी देने में किसी प्रकार की कंजूसी न करें, उन्होंने जिलाधिकारी को सुझाव दिया कि एक ऐसा पटल बनाएं जिस पर हर जन कल्याणकारी योजनाओं की पूरी जानकारी हो, उसके लिए एक सक्रिय जिम्मेदार अधिकारी की नियुक्ति की जाए। उसका केवल एक ही काम हो कि वह केवल योजनाओं की ही जानकारी दें ताकि पात्र लाभार्थी वहां जाकर पूर्ण जानकारी लेकर लाभ प्राप्त कर सकें।
हमारी सरकार दुखी व्यक्तियों के दुख में काम आने एवं आसू पूछना ही हमारी योजना है।
सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने समय-समय पर भारत का नाम रोशन किया है उन्होंने गरीब एवं जरूरतमंदों हेतु कई लाभकारी योजनाओं को लागू करवाया।
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंच सके, इसके लिए गांव-गांव जाकर चौपाल की जा रही है। जनपद में 80% धान की खरीद कराई गई है नगरीय क्षेत्र में आबादी के अनुसार बहुत कम लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना के अंतर्गत लाभ दिया गया है। पात्र लाभार्थियों को आवास योजना का लाभ प्राप्त हो सके इसके लिए पुनः गुणवत्तापूर्ण जांच कराई जा रही है।
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की एवं नन्हे बच्चों को अन्नप्राशन कराया। कृषि विभाग के 10 लाभार्थियों को ट्रैक्टर की चाबी एवं 15 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना की चाबी भेंट की। कन्या सुमंगला योजना के स्वीकृत पत्र, निराश्रित महिला पेंशन हेतु स्वीकृत पत्र ऋण स्वीकृत पत्र एवं 15 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत पत्र व वृद्धावस्था पेंशन के स्वीकृत पद वितरित किए गए।
इससे पूर्व प्रभारी मंत्री सांसद विधायक आदि अधिकारियों ने वहां लगाए गए 19 विभागों से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं के स्टालों का अवलोकन किया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल मिश्र सीडीओ आदि अनेकों अधिकारी मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने मूक बधिर विद्यालय में दिव्यांग छात्रों को स्वेटर वितरित किए इस दौरान जनप्रतिनिधि जिला अधिकारी मौजूद रहे।
=======================================

[25/12, 7:57 pm] खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: नाली निर्माण कार्य में बाधा डालने पर प्रधान ने ग्रामीणों पर किया केस।
फर्रुखाबाद --थाना राजेपुर के ग्राम बिरसिंहपुर के प्रधान ने नाला निर्माण कार्य में रुकावट डाल धमकी देने वाले 26 ग्रामीणों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रधान ने रिपोर्ट में गांव के उमेश महावीर कन्हैया कुलदीप संजीव दिनेश जुगनू विश्वनाथ इंद्रेश राम कुमार धीरज मोनू गौरव अवनीश परसराम प्रमोद आमोद रामसिंह सुधाकर प्रभाकर अंकित ब्रजेश विनय सिंह शिवमंगल पुतुआ हरिश्चंद्र आदि को आरोपी बनाया है। प्रधान रामसिंह ने पुलिस को अवगत कराया कि हम महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत गांव में नाले का निर्माण कर रहे थे। उक्त लोगों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया और नाले की ईटें उखाड़ कर फेंक दी विरोध करने पर मुझे भी जान से मारने की धमकी भी दी है !

No comments