Breaking News

फर्रूखाबाद: उधारी के रूपये मांगने पर जान से मारने की दी धमकी

खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: उधारी के रूपये मांगने पर जान से मारने की दी धमकी
फर्रूखाबाद--शातिर अपराधी ने उधारी के रूपये मांगने पर कोतवाली फर्रूखाबाद के ग्राम देवरामपुर निवासी दलित ग्रीश कुमार को धमकाया है। ग्रीश ने कोतवाली में शिकायत की कि मैने मारबाडी कादरीगेट निवासी राकेश की पत्नी पप्पी को 10 हजार रूपये उधार दिये थे। जब मै रूपयों का तकादा करने गया तो मोहल्ला बगिया कादरीगेट निवासी शातिर अपराधी अरविन्द सोमवंशी ने पिटाई कर जाति सूचक गाली देकर अपमानित किया और कहा कि यदि दोबारा रूपये मांगने आये तो जान से मार देगे। प्रापर्टी डीलर ग्रीश ने बताया कि अरविन्द की धमकी के कारण मै काफी भयभीत हूँ।
=======================================

खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: छत एवं पोल से गिर हुए घायल
फर्रुखाबाद --कोतवाली कायमगंज के लालबाग निवासी मोहम्मद हसीन अंसारी की 15 वर्षीय पुत्री उरवा खेलते समय छत से गिरकर घायल हो गई। उसे इलाज के लिये सीएचसी ले जाया गया। ग्राम कोठी नगला निवासी प्रदीप यादव का 25 वर्षीय पुत्र जागेश्वर बिजली के पोल से गिरकर घायल हो गया। बाया टूट जाने के कारण उसका प्राइवेट इलाज कराया गया। प्रदीप कायमगंज के बंधन गेस्ट हाउस के सामने खम्बे पर बंच लाइन डाल रहा था। खम्बा टूट जाने से गिर पडा।
=======================================

खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: जालसाजी कर रूपये हड़पे सताये युवक ने दी थाने में तहरीर
फर्रुखाबाद --कोतवाली कायमगंज के ग्राम छतरई निवासी नीलेश पुत्र रावेन्द्र एवं मीरगंज निवासी राकेश, गंदिया के मनोज आदि के खातों से रूपये हडपे गये। नीलेश ने कोतवाली से शिकायत की कि मैने ग्राम अहमदगंज में कामन सर्विस सेंटर के मालिक विनय राजपूत के माध्यम से खाते से ढाई हजार रूपये निकलवाये थे। पासबुक देखने पर पता चला कि विजय ने खाते से 3100 रूपये निकाले थे। विजय ने इसी तरह मनोज, राकेश आदि कई लोगों के साथ भी ठगी की है।
=======================================

खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: प्रभारी मंत्री ने गंगा यात्रा कोई लेकर दिए दिशा निर्देश

फर्रुखाबाद --आज कलक्ट्रेट सभागार में जनपद के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। जनपद में प्रस्तावित गंगायात्रा 29 व 30 जनवरी 2020 को सफल बनाने के उद्देश्य से जिन प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने मेला श्रीरामनगरिया के विषय में नोडल अधिकारी को विस्तार से बताया। आबादी वाले क्षेत्र में गंगायात्रा हेतु मंच बनेगा व विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रत्येक गांव में गंगा चौपाल लगाई जायेंगी। गूजरपुर पमारान में गेट बनाया जायेगा। गंगा किनारे बसे ६० ग्रामों में गंगा यात्रा के उत्साहवर्धक कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम के संयोजक बीडीओ होंगे। कार्यक्रम में संबंधित ग्राम प्रधानों का सहयोग लिया जायेगा। जनपद में प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग लगाई जायेगी। नोडल अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को सहयोग देने के निर्देश दिये। गंगा चौपाल वाले दिन आरोग्य मेला, गंगा नर्सरी व पशु स्वास्थ्य मेला अवश्य लगेंगे। सीवीओ को उन्होंने निर्देश दिये कि सचल बहुउद्देश्य वाहन से पशु चिकित्सा टीम जाकर ग्रामीण क्षेत्रों को पशु टीका आदि संभावित लाभों से लाभन्वित करेंगी। अमरूद, आम आदि के पौधे अच्छुक ग्रामीणों को प्रदान किये जायेंगे। पशुपालन विभाग पशुओं हेतु औषधिक भी नि:शुल्क प्रदान करेगा। सूचना विभाग गंगा यात्रा का प्रचार प्रसार करेगा। मनरेगा से गंगा-नर्सरी विकासित की जायेगी। इस अवसर पर जल संचयन हेतु सोकपिट बनाये जायेंगे। विभिन्न ग्राम पंचायतों में गंगा चबूतरे बनेंगे। दीवारों पर गंगा यात्रा के उत्साहवर्धन नारे लिखे जायेंगे। बेटियों के मध्य ताईक्वांडों का आयोजन होगा। गंगारथ की आरती जगह-जगह पर होगी। गंगा चौपाल में निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगितायें आयोजित होगी। गंगा चौपाल सरस्वती वंदना से होगा। गंगा चौपाल दिवस पर कैम्प भी लगेगा। चौपाल में कृषकों की जानकारी दी जायेगी कि कौन से पौधे बिना अनुमति काटे जा सकते हैं, तो उन्हें ही रोपित किया जायेगा। गंगा यात्रा दिवस पर एक लाख मत्स्य बीज गंगा में छोड़े जायेंगे। बैठक सदर विधायक सुनील दत्त द्विवेदी, विधायक कायमगंज अमर सिंह खटिक व नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

No comments