Breaking News

फर्रूखाबाद: नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोपी लेखपाल हुआ गिरफ्तार

खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोपी लेखपाल हुआ गिरफ्तार
 फर्रुखाबाद। नाबालिग बेटी संग दुराचार करने के आरोप में फरार चल  रहे लेखपाल प्रवेश सिंह तोमर को साथी सहित पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया। आज चिकित्सीय परीक्षण के बाद न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया।
तहसील सदर में तैनात रहे लेखपाल प्रवेश सिंह तोमर की पत्नी ने बीती 12 जनवरी को कोतवाली फतेहगढ़ में तहरीर देकर बेटी से दुराचार के आरोप में संगीन धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था। इसके बाद पुलिस को जब तोमर की अपनी बेटी के साथ अश्लील आॅडियो बरामद हुईं तो एकाएक प्रशासन सख्ती में आ गया। एलर्ट हुई पुलिस की ताबड़तोड़ दबिशें देख प्रवेश तोमर जिले से फरार हो गया था। तोमर की पत्नी ने दर्ज कराये गये मुकदमे में आरोप लगाया था कि उसकी नाबालिग बेटी को तोमर आये दिन हवस का शिकार बनाता रहा। जंगलों और होटलों में ले जाकर उसके संग खुद व अपने साथियों संग दुराचार कराता था। जब इस बात की जानकारी उन्हें हुई तो उन्होंने बेटी का दाखिला गैर प्रान्त में करा दिया। इसके बावजूद लेखपाल तोमर बेटी संग अश्लील बातें फोन पर करता था।
मामले की तह तक पहुंचे पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने जब हकीकत जानी तो वह दंग रह गये। उन्होंने बेटी को न्याय देने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। स्वाट टीम प्रभारी दिनेश गौतम, सर्विलांस प्रभारी सुरेश कुमार व फतेहगढ़ कोतवाल जसवंत सिंह की टीमें बनाकर क्षेत्राधिकारी नगर एमएल गौड के निर्देशन में आरोपियों की गिरफ्तारी के कड़े निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक स्वयं पूरे प्रकरण में पल-पल की जानकारी लेते रहे। उन्होंने आरोपी बनाये गये लेखपाल प्रवेश सिंह तोमर उसके साथी विष्णु शरण रस्तोगी, लेखपाल विमल कुमार, मनोज शाक्य व उसका साथी एवं सोनू तिवारी की गिरफ्तारी शीघ्र करने के आदेश दिए। स्वाट टीम व कोतवाली पुलिस ने लेखपाल प्रवेश सिंह तोमर से जुड़े कई युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। लेखपाल विमल कुमार के अध्यापक भाई को दबाव के लिए हिरासत में लिया।
स्वाट टीम प्रभारी दिनेश गौतम  व कोतवाली फतेहगढ़ प्रभारी निरीक्षक जसवंत सिंह आदि ने मुखबिर ने सूचना पर बीती रात कई दिनों से फरार चल रहे लेखपाल प्रवेश सिंह तोमर व उसके साथी राहुल श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया। आज न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। क्षेत्राधिकारी नगर एमएल गौड ने बताया कि अन्य आरोपियों की भी धर-पकड़ शीघ्र होगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर पूर्व में ही लेखपाल प्रवेश सिंह तोमर को निलंबित किया जा चुका है।
=======================================

खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: डीएम ने किया बच्चे को जिंदगी की दो बूंद पिलाकर पोलियो उन्मूलन का उद्धघाटन
फर्रुखाबाद
--जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने डाॅ. राममनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचकर बच्चों को दो बूंद जिन्दगी के पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह डाॅ. राममनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद बच्चों को पोलिया खुराक की दो बूंद पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि जिले में कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाना है। इसके लिए जिनको भी जो जिम्मेदारी सौंपी गई है। उसका वह बाखूबी निवर्हन करें। उन्होंने कहा कि ईंट भट्टों पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चों को भी शत प्रतिशत पोलियो की दवा पिलाई जानी है। कहा कि पल्स पोलियो की दो बूंद दवा जिन्दगी में वरदान साबित होगी। दवा पीने से कोई भी अपाहिज नहीं होगा। शासन की मंशा के अनुरूप जिले को भी पोलियो से मुक्त  बनाना हम सभी का कर्तव्य है। इस कर्तव्य से कोई भी विमुख नहीं होना चाहिए। जो भी लापरवाही बरतेगा उसके विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

No comments