Breaking News

फर्रूखाबाद: लंबे इंतजार के बाद होगा शहीद की प्रतिमा का अनावरण

खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: लंबे इंतजार के बाद होगा शहीद की प्रतिमा का अनावरण
फर्रुखाबाद --शहीद की प्रतिमा को 17 सालों तक अपने अनावरण का इंतजार करना पड़ा। आखिर अब चंद दिन बाद प्रतिमा का अनावरण सपा सुप्रीमो के द्वारा होना सुनिश्चित हुआ है।
नवाबगंज कस्बे का एक गाँव नगला जब्ब जो पुठरी के निकट पड़ता है। उसी गाँव में देश पर शहीद होने वाले जाँबाज राकेश चन्द्र का जन्म रामप्रकाश यादव के पुत्र के रूप में हुआ। बचपन से ही राकेश अपने पिता से देश सेवा और बहादुरी के किस्से सुन-सुन कर जबानी में कदम रखा और देश की सेवा करने की ठान कर सेना में आगरा से भर्ती हो गये। उनकी नौकरी के दौरान ही उन्हें वह सुनहरा अवसर मिला जिसका इंतजार हर फौजी करता है। 1999 में कारगिल युद्ध नापाक पाकिस्तान से शुरू हो गया।जिसमे दुश्मनों के सीने में गोली दागने का अवसर जिले के जांबाज सैनिक राकेश को भी मिला। युद्ध के दौरान ही 28 मई 1999 को राकेश चन्द्र यादव शहीद हो गये। जिसकी खबर उनके घर पर पत्नी मिथिलेश यादव को मिली तो उनका भी सिर फक्र से ऊंचा हो गया की उनके पति का जीवन देश के काम आया। शहीद राकेश यादव के दो बेटे राजन यादव व चन्दन यादव है। बेटे के देश के ऊपर शहीद हो जाने के बाद पिता रामप्रकाश नें वर्ष 2003 में गाँव में ही शहीद राकेश चन्द्र यादव की प्रतिमा लगवायी लेकिन उनका सपना था कि तत्कालीन सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव उनके शहीद बेटे की प्रतिमा का अनावरण करें। लेकिन उनका आना सम्भव नही हो सका। शहीद के बड़े बेटे राजन यादव नें बताया कि वर्ष 2004 के बाबा का भी निधन हो गया। लेकिन सपा सुप्रीमो का कार्यक्रम नही मिल सका। तब से सपा सुप्रीमो के इंतजार के प्रतिमा लगभग 17 सालों से इंतजार कर रही है। अब सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने प्रतिमा का अनावरण करने की हामी भरी है। वह आगामी 23 जनवरी को शहीद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।।।


खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: दुष्कर्म का आरोपी लेखपाल पुलिस की पकड़ से अभी भी दूर
फर्रुखाबाद--नाबालिग बच्ची संग दुष्कर्म के आरोपी कलियुगी पिता लेखपाल प्रवेश सिंह तोमर अपने शातिर दिमाग के बलबूते अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस अधीक्षक ने तेज-तर्रार पुलिसकर्मियों की टीमें गठित कर शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए हैं। पता लगा है कि तोमर जिले से बाहर है। उसके करीबियों पर
पुलिस ताबड़तोड़ दबिशें देकर गिरफ्तारी का प्रयास करने में जुटी है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में स्वाट टीम, सर्विलांस टीम और फतेहगढ़ कोतवाल जसवंत सिंह ने ताबड़तोड़ दबिशें दीं। पुलिस ने कई लोगों को इस मामले में हिरासत में लिया है।
सदर तहसील में तैनात लेखपाल प्रवेश सिंह तोमर के खिलाफ नाबालिग बच्ची संग दुष्कर्म के मामले में संगीन धाराओं के चलते फतेहगढ़ कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। उसी दिन से लेखपाल भूमिगत है। पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर एमएल गौर के निर्देशन में स्वाट टीम प्रभारी दिनेश गौतम, फतेहगढ़ कोतवाल जसवंत सिंह, सर्विलांस प्रभारी सुरेश कुमार सहित भारी पुलिस बल आरोपी और उसके अन्य पांच सह अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए धर-पकड़ अभियान में जुटे हैं। लेखपाल का परिवार भी भूमिगत है। अपने काले कारनामों को लेकर आये दिन चर्चा-ए-आम  रहने वाले लेखपाल तोमर का   कर्मकांड जब    आॅडियो वायरल होने के बाद लोगों  के सामने आया तो शहर के लोग इसकी हैवानियत को देख दंग रह गये। पुलिस ने भी जब लेखपाल के आॅडियो सुने तो पैरों तले जमीन खिसक गई। रिश्तों को तार-तार करने वाले इस हवस के पुजारी ने अपने ही घर में जिस तरह कलियुग का रंग दिखाया उसने लोगों के विश्वास को ही हिला कर रख दिया। इससे पूर्व लेखपाल सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है। बताते हैं कि अपनी अय्याशियों को पूरा करने के लिए लेखपाल ने अपने सर्किल क्षेत्र में एक मकान भी बनाया था। पुलिस लेखपाल को हर संभव तरह से गिरफ्तार करने के लिए एड़ी से चोटी का जोर लगाये है।।।


खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: निष्क्रिय पुलिस के कारण लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीण दहशत में
फर्रुखाबाद --जहानगंज थाना क्षेत्र में लगातार हो रही तबाड़तोड़ चोरियों की बजह से आसपास क्षेत्र के सभी ग्रामीण दहशत में हैं वहीं पुलिस की कान पर जूं भी नहीं रेंग रही है ! बीती रात महमदपुर में चोरों ने प्राथमिक विद्यालय को निशाना बनाया साथ में एक ट्यूब बेल पर भी चोरी की जिसकी लिखित सूचना प्रधानध्यपक ने थाने में दी है !

No comments