पंजीयन फिटनेस फर्जीबाड़े में एआरटीओ पर मुकदमा दर्ज
पंजीयन फिटनेस फर्जीबाड़े में एआरटीओ पर मुकदमा दर्ज
फर्रूखाबाद--दुर्घटनाग्रस्त चतुर्वेदी की लग्जरी बस के पंजीयन व फिटनेस में फर्जीवाडा करने वाले फर्रूखाबाद व हमीरपुर के आरटीओ के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कानपुर के संभागीय परिवहन अधिकारी राकेश सिंह ने फर्रूखाबाद के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शांतिभूषण पांडेय एवं हमीरपुर के सम्प्रति सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन एवं तत्कालीन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहम्मद हसीव के विरूद्ध फतेहगढ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मालुम हो कि 10 जनवरी को छिवरामऊ जीटीरोड के ग्राम घिलोई के निकट चतुर्वेदी की लग्जरी बस नम्बर यूपी 76के/7255 की ट्रक से जबरदस्त भिडंत हो गई थी।
जिसमे 10 व्यक्तियों की मौत हो गई थी तथा 34 लोग घायल हुये थे। नगर के मोहल्ला सुनहरी मस्जिद निकट निवासी विमल चतुर्वेदी की बस फर्रूखाबाद से गुरसहायगंज, छिवरामऊ होकर जयपुर जा रही थी। जांच में पता चला कि आरटीओ मोहम्मद हसीव एवं शांतिभूषण पांडेय ने बस के पंजीयन एवं फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने में नियमो का पालन न कर फर्जीवाडा किया था। मालुम हो कि इन अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है। शासन की अनुमति के बाद भ्रष्ट अधिकारियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मालुम हो कि उक्त घटना के मामले में विमल चतुर्वेदी की पत्नी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस अभी तक विमल की पत्नी को गिरफ्तार नही कर सकी और न ही विमल का कोई पता लगा सकी। पुलिस ने विमल के भाई एवं साले को भी हिरासत में लिया था।
========================================
फरुखाबाद: ब्यूरो: सुनील कुमार शुक्ला/ खोज जारी है. न्यूज: चैनल: की: खास- रिपोर्ट:
फर्रूखाबाद--दुर्घटनाग्रस्त चतुर्वेदी की लग्जरी बस के पंजीयन व फिटनेस में फर्जीवाडा करने वाले फर्रूखाबाद व हमीरपुर के आरटीओ के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कानपुर के संभागीय परिवहन अधिकारी राकेश सिंह ने फर्रूखाबाद के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शांतिभूषण पांडेय एवं हमीरपुर के सम्प्रति सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन एवं तत्कालीन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहम्मद हसीव के विरूद्ध फतेहगढ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मालुम हो कि 10 जनवरी को छिवरामऊ जीटीरोड के ग्राम घिलोई के निकट चतुर्वेदी की लग्जरी बस नम्बर यूपी 76के/7255 की ट्रक से जबरदस्त भिडंत हो गई थी।
जिसमे 10 व्यक्तियों की मौत हो गई थी तथा 34 लोग घायल हुये थे। नगर के मोहल्ला सुनहरी मस्जिद निकट निवासी विमल चतुर्वेदी की बस फर्रूखाबाद से गुरसहायगंज, छिवरामऊ होकर जयपुर जा रही थी। जांच में पता चला कि आरटीओ मोहम्मद हसीव एवं शांतिभूषण पांडेय ने बस के पंजीयन एवं फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने में नियमो का पालन न कर फर्जीवाडा किया था। मालुम हो कि इन अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है। शासन की अनुमति के बाद भ्रष्ट अधिकारियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मालुम हो कि उक्त घटना के मामले में विमल चतुर्वेदी की पत्नी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस अभी तक विमल की पत्नी को गिरफ्तार नही कर सकी और न ही विमल का कोई पता लगा सकी। पुलिस ने विमल के भाई एवं साले को भी हिरासत में लिया था।
========================================
फरुखाबाद: ब्यूरो: सुनील कुमार शुक्ला/ खोज जारी है. न्यूज: चैनल: की: खास- रिपोर्ट:
No comments