Breaking News

लाकडाउन का रखा ध्यान, पत्रकार का किया सम्मान!

लाकडाउन का रखा ध्यान, पत्रकार का किया सम्मान!

लाकडाउन का रखा ध्यान, पत्रकार का किया सम्मान!

लाकडाउन का रखा ध्यान, पत्रकार का किया सम्मान!


आजमगढ़ : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा घोषित  लाकडाउन का पत्रकारिता दिवस पर भी ध्यान रखा गया।
आइडियल  जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने  कहीं कोई सार्वजनिक कार्यक्रम  तो नहीं किया लेकिन इस दिवस को  भुला भी नहीं सका!
मनाने के तरीके पर चर्चा हुई तो दिमाग में आया कि तमाम ऐसे पत्रकार हैं जो आज भी  पत्रकारिता को आधी रोटी खाकर भी  जिंदा रखे हुए हैं!
काफी सोच-विचार  के बाद  एसोसिएशन ने पत्रकार शक्तिशरण पंत को सम्मानित करने का निर्णय लिया।
 इस बीच बात जब आयोजन स्थल  की उठी तो संगठन ने  निर्णय लिया  कि क्यों न श्री पंत के आवास पर पहुंचकर ही  यह सम्मान प्रदान किया जाए!
इसके बाद पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक संजय कुमार पांडेय द्वारा आजमगढ़ शक्ति शरण पंत के अतलस पोखरा स्थिति आवास पर पहुंचकर अंगवस्त्रम एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला संयोजक मनोज पांडेय एवं  मेहनगर तहसील के संरक्षक एवं पलिया प्रधान गोरख राजभर उपस्थित थे!

रिपोर्टर- आजमगढ़- से- संजय पाण्डेय खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट!

No comments