Breaking News

हरदोई:- बिना मास्क लगाये घूमने वालों पर 500 रूपये का जुर्माना लगेगा: जिलाधिकारी। . हरदोई: दो दिवसीय लॉकडाउन में बिना कार्य घर से बाहर न निकलें: डीएम।


हरदोई:- बिना मास्क लगाये घूमने वालों पर 500 रूपये का जुर्माना लगेगा: जिलाधिकारी।

हरदोई: दो दिवसीय लॉकडाउन में बिना कार्य घर से बाहर न निकलें: डीएम।

हरदोई। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने इंस्पेक्टर कोतवाली शहर शैलेन्द्र श्रीवास्तव के साथ पिहानी चुंगी, बड़ा चौराहा, मुन्ने मियां चौराहा, लखनऊ चुंगी, सिनेमा रोड आदि का भ्रमण कर शासन द्वारा शनिवार व रविवार को दो दिवसीय घोषित लॉकडाउन का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष शहर को निर्देश दिये कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाये और मेडिकल से संबंधित लोगों को छूट दी जाये तथा अन्य बिना काम बाहर घूमने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें तथा सार्वजनिक स्थान, बाजार आदि स्थानों पर बिना मास्क लगाये घूमने वालों पर पांच सौ रूपये का जुर्माना लगायें।
उन्होने कहा कि शासन के निर्देश है कि इस दो दिवसीय लॉकडाउन के दौरान किसी प्रकार की कोई दुकानें नहीं खुलेगी तथा सब्जी वाले मोहल्लों में फेरी लगाकर सब्जी की बिक्री कर सकेगें इसके अलावा अन्य किसी को इसमें कोई छूट नहीं दी जायेगी। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने सिनेमा चौराहे पर आने-जाने वाले लोगों को रोक कर उनके लॉकडाउन में बाहर निकलने की वजह के बारे में जानकारी ली तथा थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि इसी प्रकार चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी सड़क पर निकलने वाले लोगों को रोक कर बाहर निकलने का कारण पूछे और उचित कारण न होने पर उक्त लोगों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करें। इस अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

रिपोर्टर: सुभाष चन्द्र वर्मा खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट...

No comments