Breaking News

हरदोई:- बिकने जा रहा सरकारी अनाज पुलिस ने पकड़ा,ड्राइवर ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भागा...



हरदोई: राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम के गोदाम से कुछ दूर पर पुलिस ने सरकारी अनाज से भरे ट्राली को पकड़ा है, ये अनाज कालाबाज़री होने के लिए जा रहा था, जिस वक़्त गोदाम से खाद्यान का उठान हो रहा था तभी पुलिस को सूचना मिली की गोदाम से कुछ दूर जंगल में एक ट्राली में लदा सरकारी राशन जो कि बिकने के लिये जा रहा है, मौके पर पहुँची पुलिस ने राशन को जब्त कर लिया है...
वाक्या हरदोई के हरियावां का है जहां के बिजगवां गोदाम पर आज सरकारी राशन का उठान कोटेदार द्वारा हो रहा था, गोदाम से जो अनाज ज़रूरतमंदों के नाम से उठा था वो अनाज माफियाओं ने बाज़ार में कालाबाज़री के लिए भेज दिया, लेकिन पुलिस को इत्तला होने के बाद मौके से ट्राली में खुला और बोरियो में पैक गेंहूँ बरामद हुआ है, हालांकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है।
पकड़े गए राशन में 149 सरकारी बोरियों में था कुछ गेहूं ट्राली में खुला भरा था जो कि बोरियों से पलट लिया गया था, सरकारी राशन की खाली बोरियां भी बरामद की गई है, पकड़ा गया राशन वापस सरकारी खाद्य गोदाम पर रखवा दिया गया और मौके पर पहुँचे पूर्ति अधिकारी ने उस दौरान राशन उठाने वाले सभी कोटेदार के यहाँ टीम भेज कर छापेमारी कर नतीजे पर पहुंचने की बात कही है।
हरदोई में लंबे वक़्त से सरकारी अनाज की कालाबजारी का सिलसिला चला आ रहा है,लेकिन अफ़सर महज़ खानापूर्ति कर इन माफियाओ को चलता कर देते जिसकी वजह से इनके हौसले बुलंद है और इन अनाज के सहारे ज़िंदा रहने वाले लोग बेबस नज़र आते है और घटतौली का शिकार होते है...

डीपी सिंह चौहान संपादक खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट...

No comments