शाहजहांपुर:- भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की स्मृति में आयोजित होगी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता : बपवन सिंह...
शाहजहांपुर:- भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की स्मृति में आयोजित होगी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता : बपवन सिंह...
--विजय प्रतिभागियों को मिलेंगे लेपटॉप, टेबलेट व मोबाइल
शाहजहांपुर। भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की स्मृति में आगामी 13, 14 सितंबर को "भारत की सशक्तिकरण की यात्रा" के विषय पर द्वितीय राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश के है जनपद में किया जाना सुनिश्चित हुआ है। इसी क्रम में आज राजीव भवन पर शहर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें पवन सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 16 से 22 वर्ष के युवा, छात्र छात्राएं भाग ले सकते है। प्रतियोगिता हर जिला स्तर पर होना है। प्रतियोगिता ऑनलाइन होगी और हर जिले में प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार के रुप में लैपटॉप मोबाइल व टेबलेट पुरुस्कार स्वरूप दिया जाएगा। प्रत्येक जिला स्तर पर अन्य सैकड़ों आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे। प्रतियोगिता पंजीकरण के लिए जारी वेबसाइट लिंक के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए जिला प्रभारी पवन सिंह जिलाध्यक्ष इंटक ने बताया कि 30 अगस्त से उसका पंजीकरण शुरू हो चुका है। सोशल मीडिया पर भी इसकी जानकारी रहेगी इसके अलावा जिले के साथी भी अपने अपने तरीके से प्रचार प्रसार करेंगे। उन्होंने शहर के स्कूलों को चिन्हित करके विद्यालयों से संपर्क कर अलग-अलग प्रभार क्षेत्र संबंधित क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को बांट कर उनसे कोचिंग व शिक्षण संस्थाओं में सूचना फैलाकर और घर-घर जाकर युवाओं का पंजीकरण कराने का निर्देश दिया है और कार्यक्रम को सफल बनाने में हेतु सहयोग मांगा है। इस दौरान मुख्य रूप से सावित्री शर्मा, मनिल वाजपेई, रोहित सिंह, फुरकान अहमद कुरैशी, ममता सिंह ,सुनीता सिंह, इरफान खान, पवन मिश्रा, अदीव अहमद, अन्नू मिश्रा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण मौजूद रहे...
डीपी सिंह चौहान संपादक खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट...
No comments