Breaking News

शाहजहांपुर:- भाजपा विधायक के गनर की गुंडई सरेराह कार चालक को लाठी से पीटा... --विधायक की गाड़ी जाम में फसने के बाद गनर ने दिखाई गुंडई --पुलिस अधीक्षक ने तत्काल गनर को किया निलंबित

शाहजहांपुर:- भाजपा विधायक के गनर की गुंडई सरेराह कार चालक को लाठी से पीटा...


--विधायक की गाड़ी जाम में फसने के बाद गनर ने दिखाई गुंडई
--पुलिस अधीक्षक ने तत्काल गनर को किया निलंबित

शाहजहांपुर। जनपद शाहजहांपुर के कटरा विधानसभा से भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस के सरकारी गनर की गुंडई का एक वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह सरेराह पब्लिक को लाठी से पीटते नजर आ रहा है। जहां जाम में फंसने के बाद भाजपा विधायक के सरकारी गनर का. राहुल कुमार एक कार चालक को सरेराह लाठी से पीटते हुए देखे जा रहे है। किसी ने गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। विडियो वायरल का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने तत्काल गनर राहुल कुमार को प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वही विधायक प्रिंस का कहना है कि जाम बहुत लगा था एम्बुलेंस निकालने के लिए सिपाही आवेश में आ गया था...

रिपोर्टर: शाहजहांपुर से: संजय सिंह खोज जारी है न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट...

No comments