हरदोई:- पंद्रह दिनों तक खोजती रही लापता बच्चे को पुलिस,बोरी में पड़ा मिला शव, क्षेत्र में दहशत...
हरदोई:- पंद्रह दिनों तक खोजती रही लापता बच्चे को पुलिस,बोरी में पड़ा मिला शव, क्षेत्र में दहशत...
हरदोई: देहात कोतवाली क्षेत्र के कौंढा गांव से करीब बीस दिन पूर्व गायब हुए छह वर्षीय बालक गोलू पुत्र मायाराम का शव ,गुरुवार को क्षेत्र में रेलवे ट्रैक किनारे एक छोटे तालाब के किनारे बोरी में मिला।मौका स्थिति के अनुसार हत्या के बाद फेंका गया शव,किसी आसपास के ही खास घटना में शामिल होने की आंशका। मुकदमा दर्ज करने के बाद से पुलिस सहित अन्य विभागीय टीमें लगातार कर रही थीं खोजबीन...
डीपी सिंह चौहान "संपादक" खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments