Breaking News

#@दिल्ली में अचानक बदला मौसम, कई इलाकों में हुई बारिश, गिर सकते हैं ओले@#

#@दिल्ली में अचानक बदला मौसम, कई इलाकों में हुई बारिश, गिर सकते हैं ओले@#

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार की सुबह मौसम ने अचानक करवट ली, जिसकी वजह से कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश हुई. पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई इस बारिश के बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

#@नई दिल्ली@#
दिल्ली:-एनसीआर में गुरुवार की सुबह मौसम ने अचानक करवट ली, जिसकी वजह से कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश हुई. पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई इस बारिश के बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि मौसम विभाग ने बुधवार को ही अनुमान जताया था कि दिल्ली में अगले 48 घंटे में बारिश हो सकती है...

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 दिनों तक यहां का मौसम सामान्य रह सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में ताजा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अब पूर्वी हवाएं बह रही हैं जो बर्फीले पहाड़ों से मैदानी इलाकों में बहनेवाली पश्चिमी हवाओं जैसी सर्द नहीं हैं.
विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से गुरुवार यानी आज और शुक्रवार को हल्की बारिश हो सकती है. वहीं इस बेमौसम बारिश के दौरान गरज के साथ ओले भी पड़ सकते हैं. मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान बढ़कर 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है...

दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अनुमान
किन राज्यों में होगी बारिश...
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और लद्दाख में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. वहीं, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दिल्ली-एनसीआर से सटा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

यूपी में ओलावृष्टि की संभावना...
उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में पिछले 24 घंटे में कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा है. वहीं, कुछ इलाकों में दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी देखी गई है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर गुरुवार को गरज के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है...
डीपी सिंह चौहान "संपादक" खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments