#@हरदोई:- होटल, रेस्टोरेन्ट, ढाबा, प्रतिष्ठानों में व्यवसायिक गैस सिलेण्डरों को विशेष रूप से जांचा जायेगा: डीएसओ@#
#@हरदोई:- होटल, रेस्टोरेन्ट, ढाबा, प्रतिष्ठानों में व्यवसायिक गैस सिलेण्डरों को विशेष रूप से जांचा जायेगा: डीएसओ@#
#@डीएसओ बोले, गैस एजेंसियां अपने निर्धारित रूट एवं क्षेत्र में ही गैस सिलेण्डर का वितरण करें@#
हरदोई: संवाद: जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने कहा है कि जनपद के समस्त होटल, रेस्टोरेन्ट, ढाबा एवं प्रतिष्ठानों आदि में वृहद स्तर पर जांच अभियान चलाया जायेगा, जिसमें व्यवसायिक गैस सिलेण्डरों को विशेष रूप से जांचा जायेगा। उन्होने बताया कि घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों का कॉमशियल उपयोग कर उनका दुरूपयोग किया जा रहा है जो द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध है...
श्री पाण्डेय ने समस्त होटल, रेस्टोरेन्ट, ढाबा एवं प्रतिष्ठानों आदि को निर्देश दिये है कि एक सप्ताह में व्यवसायिक गैस कनेक्शन से सम्बन्धित एसवी पेपर व कनेक्शन की कितान बनवा लें ताकि जांच अभियान के समय किताब दिखा सकें और जांच के समय व्यवसायिक गैस कनेक्शन न पाये जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के अर्न्तगत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जायेगी। उन्होने जनपद की समस्त गैस एजेंसियों को निर्देश दिये है कि वह अपने निर्धारित रूट एवं क्षेत्र में ही गैस सिलेण्डर का वितरण करें और किसी के द्वारा रूट व क्षेत्र से बाहर गैस वितरण करते पाये जाने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी...
No comments